Homeखेल ,
टीम इंडिया की 'कछुआ चाल', 10 साल की सबसे धीमी बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक अनोखा रिकॉर्ड बना. पिछले दस वर्षों में भारत की ओर से बनाया गया यह सबसे धीमा स्कोर है. भारत ने तीसरे दिन 300 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने यह स्कोर 2.82 की औसत से बनाया.

पिछले दस वर्षों में सबसे धीमा स्कोर -

 à¤°à¤¨      औसत      बनाम

326/9d - 2.27   इंग्लैंड (2012)

476/4 - 2.64    न्यूजीलैंड (2009)

353 - 2.72       वेस्टइंडीज (2016)

343/6 - 2.82   ऑस्ट्रेलिया (2017)

334 - 2.83     दक्षिण अफ्रीका (2015)

टी से पहले पुजारा का शतक
रांची टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में यह पुजारा का 11वां शतक है. वहीं इस सीरीज में पुजारा का यह पहला शतक है, वहीं 2017 में भी यह पुजारा का पहला शतक है.

Share This News :