Homeखेल ,
स्टीव स्मिथ के पिता बोले- कोहली का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट में धमाकेदार 178 रनों की नाबाद पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि वो टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज क्यों है. हालांकि वो दोहरा शतक नहीं बना पाए. स्मिथ के इस जबरदस्त प्रदर्शन पर उनके पिता पीटर स्मिथ ने कहा कि वो अपने बेटे के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं.

विराट को चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण
पीटर स्मिथ ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा है कि कोहली का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैच के दौरान किसी खिलाड़ी का चोटिल होना उसके लिए खराब साबित होता है. जब कोहली चोटिल हुए थे उस दौरान मैं टीवी पर उन्हें देख रहा था. किसी टीम के कप्तान का मैच के दौरान चोटिल होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होता है.

स्टीव चाहता था कि मैं मैच देखने भारत आऊं
इसके अलावा पीटर स्मिथ ने कहा कि मैं रांची टेस्ट मैच देखने के लिए ऑफिस से जल्दी घर लौट आया था और मैंने पूरा मैच टीवी पर देखा. स्टीव ने कई बार मुझे भारत आने के लिए कहा. ताकि मैं लाइव मैच का आनंद उठा सकूं. लेकिन ज्यादा काम होने की वजह से मैं वहां नहीं आ पाया.

श्रीलंका दौरे के बाद शानदार वापसी
पीटर स्मिथ ने कहा कि मुझे गर्व है कि स्टीव ने भारतीय दौरे पर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि इन परिस्थितियों में रन बनाना बहुत मुश्किल होता है.श्रीलंका के निराशाजनक दौरे के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है. आस्ट्रेलियाई मीडिया को इस बात पर संशय था, कि क्या स्मिथ भारतीय पिचों पर रन बना पायेंगे. क्योंकि यह धारणा बन गई है, कि भारत की पिचें स्पिन के लिए ज्यादा फायदेमंद और धीमी हैं.

Share This News :