Homeराज्यो से ,अपना मध्यप्रदेश,
मध्यप्रदेश में अभी से ही बरसने लगी आग, पारा 40 पार पहुंचा

साल 2017 में अभी मार्च के आखिरी दो दिन बचे ही हुए हैं लेकिन सूरज ने मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को अभी से अप्रैल और मई की गर्मी का अहसास करा दिया है. हालात ऐसे हैं कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान अभी से 40 डिग्री के पार जा चुका है. सूरज की इस तपिश से बच्चे और भी अधिक परेशान हैं.

 

राजधानी समेत तपने लगा मध्यप्रदेश
बुधवार सुबह से ही राजधानी भोपाल समेत ज़्यादातर बड़े शहरों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया था. दिन चढ़ते-चढ़ते पारा भी चढ़ने लगा. पारा चढ़ने से आम लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. हालात तो ऐसे बन रहे हैं कि गर्मी में कूलर और पंखे भी बेअसर साबित होने लगे हैं. गर्मी की वजह से सफर और भी मुश्किल हो गया है. तेज धूप के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरने लगा है. सूरज की तपिश इस कदर बढ़ गई है किन्हीं काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोग दिन में बाहर निकलने के लिए नकाब का सहारा ले रहे हैं.

मार्च में ही पारा पहुंचा 43 डिग्री, लू की चेतावनी जारी
मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक बीते 24 घंटो के दौरान होशंगाबाद और खरगौन में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि बुधवार को इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई. भोपाल मौसम केंद्र ने इसके साथ ही उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भी लू की चेतावनी जारी की है.

कहां कितनी गर्मी पड़ रही है
मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक 29 मार्च बुधवार को राज्य के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान था. उज्जैन- 42.0 डिग्री, होशंगाबाद- 42.9 डिग्री, भोपाल- 40.4 डिग्री, इंदौर- 40.6 डिग्री, खंडवा- 41.1 डिग्री, जबलपुर- 40.9 डिग्री, रतलाम- 42.5 डिग्री

Share This News :