Homeखेल ,
IPL 10: सीजन में क्या है खास, मुकाबले कब और कहां, देखें FULL LIST

आईपीएल का दसवां संस्करण आज 5 अप्रैल से शुरू होगा। पर इस बार बड़े सितारों के नहीं रहने से क्रिकेट की सबसे ग्लैमरस लीग की चमक फीकी रहेगी। बीसीसीआई का पुराना निजाम खत्म होने के बाद इस बार पिछले संस्करणों की तरह धमाके दार उद्घाटन समारोह भी देखने को नहीं मिलेंगे। नए प्रशासकों ने आठ स्थलों पर समारोह कराने का फैसला किया है।

चोटिलों की लंबी सूची: शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की कमी खलेगी। उनके अलावा आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, क्विंटन डि कॉक, एंजेलो मैथ्यूज जैसे सितारे भी शुरू से नहीं दिखेंगे।

वाटसन को आरसीबी की कमान: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन विराट की गैरमौजूदगी में आर सीबी की कमान संभालेंगे। विराट ने पिछले साल गजब की बल्लेबाजी क रते हुए 973 रन बनाए थे। एबी डिविलियर्स भी पीठ दर्द से परेशान हैं। खबरें हैं कि 19 साल के सरफराज खान को भी सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान पैर में चोट लग गई थी। पंजाब को मुरली विजय की कमी महसूस होगी। रवींद्र जडेजा गुजरात के शुरु आती दो मैचों में टीम के साथ नहीं होंगे। वह इस समय चोटिल हैं। कोलकाता को आंद्रेृरसेल की कमी खलेगी, जो डोपिंगग के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं।

श्रेयस चिकन पॉक्स से बाहर: दिल्ली डेयरडेविल्स के श्रेयस अय्यर चिकन पॉक्स के कारण तकरीबन एक सप्ताह के लिए बाहर हो गए। चैंपियन हैदराबाद और बेंगलुरु में पहली जंग गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और उप विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में पहला मैच बुधवार को होगा। विराट के चोटिल होने पर शेन वाट सन आर सीबी की कमान संभालेंगे। हैदराबाद की कप्तानी डेविड वार्नर करेंगे। टीम को शिखर धवन के फॉर्म में लौटने से भी राहत मिली है। शिखर ने हाल में देवधर ट्रॉफी में शतक ठोका था।

बेंगलुरु को लीग में पहले खिताब की तलाश है। गेल दस हजार रन के करीब बेंगलुरु की उम्मीदें फिर क्रिस गेल पर निर्भर करेंगी। गेल टी-20 में दस हजार रन बनाने वाले पहला बल्लेबाज बनने की दह लीज पर है। अनुभवी पेसर इशांत शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ जोड़ा है। नीलामी में किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया था। टीम के मेंटोर विरेन्द्र सहवाग की पहल पर उन्हें लिया गया। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और मो. नबी लीग में खेलने वाले पह ले अफ गानी होंगे। दोनों को हैदराबाद ने लिया। राशिद मारक साबित हो सकते हैं। हाल में तीन टी-20, पांच वनडे, एक चार दिवसीय मैच में 33 विकेट लिए।

सीजन में क्या है खास
- 47 दन तक चलेगा इस बार टूर्नामेंट। 21 मई को हैदराबाद में फाइनल
- 14.5 करोड़ रुपये के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी। उन्हें पुणे ने खरीदा
- 20 कमेंटेटर इस बार दिखेंगे। पीटरसन और क्लार्क समेत पांच भारतीय भी हो

Share This News :