Homeखेल ,
विराट-धौनी की कप्तानी की तुलना पर मुनफ का 'विवादित' बयान, बोले...

2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में एक खिलाड़ी ने खास रोल निभाया था। तेज गेंदबाज मुनफ पटेल को बॉलिंग कोच एरिक सिमंस ने भी टूर्नामेंट का अनसंग हीरो करार दिया था। मुनफ का करियर चोटों से प्रभावित रहा और इसी वजह से वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे। मुनफ ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कहा है, जो विराट के फैन्स को चुभ सकता है।

2011 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे मुनफ  à¤°à¤¾à¤¹à¥à¤² द्रविड़, अनिल कुंबले और धौनी की कप्तानी में भारत के लिए खेल चुके हैं। हालांकि पिछले छह साल से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल-10 में वो गुजरात लॉयंस की ओर से खेलेंगे।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में 33 वर्षीय मुनफ ने कहा, 'धौनी की कप्तानी में टीम ज्यादा एग्रेशन की जरूरत ही नहीं थी। धौनी की कप्तानी में हम ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड बहुत चैन से रहते थे।' मुनफ के मुताबिक टीम इंडिया धौनी की कप्तानी में काफी शांत होकर खेलती थी।

विराट की कप्तानी को लेकर मुनफ ने कहा, 'विराट को ये सीखना चाहिए कि एग्रेशन और इमोशन पर कैसे काबू पाना चाहिए। एक कप्तान और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उन्हें इतना एग्रेशन दिखाना शोभा नहीं देता।' मुनफ के मुताबिक जब विराट धौनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सहवाग के साथ खेलते थे तो एग्रेशन बस उनकी बल्लेबाजी में ही दिखता था।

Share This News :