Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
संसद में बोलीं जया बच्चन- गाय को बचा रही सरकार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार

बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी हुआ. वहीं इस दौरान एसपी सांसद जया बच्चन महिला सुरक्षा को लेकर एक बार आक्रामक तेवरों में नजर आईं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की.

'गाय बचा रहे, महिलाओं को भी बचाओ'
जया बच्चन ने सदन में सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की जरूरत है. आप गायों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं, लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार कम नहीं हो रहे.' जया बच्चन के इस बयान का सदन में स्वागत किया गया. कई सांसदों मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन किया.

Share This News :