Homeखेल ,
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया

होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती ध्वस्त कर दी. आईपीएल-10 के अपने चौथे मैच में उसने हैदराबाद को 17 रनों से मात दी. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम 155/6 रन ही बना पाई. इसके साथ ही कोलकाता ने हैदराबाद से पिछले आईपीएल के एलिमिनेटर में मिली हार का बदला ले लिया.

युवराज सिंह ने हैदराबाद को निराश किया
दीपक हुड्डा (13 रन)को सुनील नरेन ने स्टंप करवाया.युवराज सिंह पर सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें थीं. लेकिन वे भी 26 रन बनाकर चलते बने. उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया. इसी के बाद 129 के स्कोर पर बेन कटिंग को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.  हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था. लेकिन 20 ओवर में वह 155/6 रन ही बना पाया. बिपुल शर्मा (21 रन) और नमन ओझा (11 रन) कोई करिश्मा नहीं कर पाए.

पठान ने कोलकाता को दिलाई पहली सफलता
डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने हैदराबाद को ठोस शुरुआत दी. 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दोनों ने 46 रन जोड़े. धवन ( 23 रन) को यूसुफ पठान ने आउट किया. कॉलिन डि ग्रैंडहोमवह कैच पकड़ा. इससे पहले धवन ने चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट को लगातार तीन चौके लगाए थे. इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कोलकाता के कप्तान ने पांच गेंदबाज आजमाए. आखिरकार यूसुफ पठान को सफलता मिली.  आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर की स्टंपिंग मिस हुई. लेकिन 59 के स्कोर पर चाइनामैन कुलदीप यादव ने वॉर्नर (26 रन) विकेट हासिल किया. 65 के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने हेनरिक्स (13 रन) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया.

कोलकाता ने दिया 173 रनों का टारगेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 173 रनों का टारेगट दिया है. रॉबिन उथप्पा (68 रन, 39 गेंदों पर) और मनीष पांडे (46 रन) के बीच 77 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत कोलकाता ने 172/6 बनाए. कोलकाता को पारी की शुरुआत में ही झटका लगा था. गौतम गंभीर भी कुछ कर नहीं पाए. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट निकाले. जबकि राशिद खान, आशीष नेहरा और बेन कटिंग को एक-एक विकेट मिले.

उथप्पा-पांडे ने पारी संभालने की कोशिश की
विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (68 रन) और मनीष पांडे कोलकाता ने तीसरे विकेट के लिए बेशकीमती 52 गेंदों में 77 रन जोड़े. उन्हें बेन कटिंग ने राशिद खान के हाथों लपकवाया. उथप्पा ने 39 गेंदों की पारी में 4 छक्के लगाए. मनीष पांडे (46 रन) के सामने रेन रेट बढ़ाने की चुनौती थी. लेकिन 153 के स्कोर पर कप्तान वॉर्नर ने उनका ऊंचा कैच पकड़ा. भवनेश्वर को दूसरा विकेट मिला. 163 के स्कोर पर सूर्य कुमार यादव को आशीष नेहरा (4 रन) ने वापस भेजा. आखिरी ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम (0 ) को भुवी ने बोल्ड किया. यूसुफ पठान (21 रन) नाबाद लौटे.

कप्तान गंभीर का दांव इस बार उल्टा पड़ा
इस बार कप्तान का दांव चल नहीं पाया. 10 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने सुनील नरेन (6 रन) बोल्ड कर दिया. नरेन ने मैच का पहला चौका जड़ा था. गौतम गंभीर (15 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए, उन्हें राशिद खान ने अपनी फिरकी की बदौलत बोल्ड किया.राशिद खान ने अब तक चारों मैचों में अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाए हैं. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार शुरुआत देने वाले सुनील नरेन ने एक बार फिर पारी का आगाज किया था. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में कप्तान गौतम गंभीर के साथ नरेन ने 76 रन जोड़े थे.

टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता
आईपीएल-10 के 14वें मैच में शनिवार को पिछले चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद ने एम. हेनरिक्स और बिपुल शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. जबकि कोलकाता ने पीयूष चावला की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है. कोलकाता के सामने पिछले साल एलिमिनेटर में हैदराबाद से मिली हार का बदला लेने की चुनौती थी. हैदराबाद को मौजूदा आईपीएल के अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब पर 8 विकेट से जीत हासिल की थी.

KKR vs हैदराबाद: हेड टु हेड
अब तक दोनों के बीच 9 मुकाबले हो चुके हैं. जिनमें से कोलकाता ने 6 बार बाजी मारी है.

प्वाइंट टेबल : कौन-सी टीम किस स्थान पर

1. मुंबई : 4 मैच, जीते 3, हारे 1, प्वाइंट 6, नेट रनरेट +0.308

2. कोलकाता : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.475

3. हैदराबाद : 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +1.156

4. पंजाब: 3 मैच, जीते 2, हारे 1, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.516

5.दिल्ली : 2 मैच, जीते 1, हारे 1, प्वाइंट 2, नेट रनरेट +2.050

6.बेंगलुरु: 4 मैच, जीते 1, हारे 3, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.044

7.गुजरात : 3 मैच, जीते 1, हारे 2, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.386

8.पुणे : 4 मैच, जीते 1, हारे 3, प्वाइंट 2, नेट रनरेट -1.537

प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान),  शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कंटिंग,नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, राशिद खान, आशीष नेहरा

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट

Share This News :