Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
सरकार बनने के बाद पहली बार 'आमने-सामने' होंगे... योगी, संघ और बीजेपी!

आज लखनऊ में संघ, बीजेपी और योगी सरकार की समन्वय बैठक है. बताया जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक के एजेंडे में सरकार बनने के बाद बेलगाम सांसद-विधायक और भगवा संगठनों पर लगाम लगाना भी शामिल है. आपको बता दें कि योगी सरकार बनने के बाद पहली बार सरकार, संगठन और संघ के बीच समन्वय बैठक होने जा रही है.

रविवार को मुख्यमंत्री की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक सोमवार को शाम 3 बजे से 5 बजे तक का योगी अदित्यनाथ का वक्त आरक्षित है. उम्मीद की जा रही है कि उसी बीच ये बैठक हो सकती है.

ये लेंगे बैठक में हिस्सा
उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सरकार की तरफ से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे. संघ की तरफ से दत्तात्रेय हसबोले, कृष्ण गोपाल व क्षेत्रीय प्रचारक, प्रान्त प्रचारक, रहेंगे. संगठन की तरफ से ओम माथुर, रामलाल, सुनील बंसल, शिव प्रकाश शामिल होंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री सतीश महाना और सुरेश खन्ना भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

समन्वय बैठक का मुख्य एजेंडा
- सरकार के कामकाज को संगठन के सहारे लोगों तक पहुंचाना.
- जून-जुलाई में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी.
- योगी अदित्यनाथ संघ के सामने बेलगाम हो रहे सांसदों और विधायक के साथ भगवा ब्रिगेड के कारनामे का मुद्दा उठा सकते हैं.
- जिस तरह की घटनाएं मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर में हुई हैं उसे रोकने पर भी चर्चा हो सकती है.
- दिल्ली बीजेपी दफ्तर की तरह लखनऊ में भी कार्यकर्ताओं से मिलने का वक्त तय होगा और सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग दिन लगाई जा सकती है.
- खुद सीएम अपने जनता दरबार को व्यवस्थित करने पर चर्चा कर सकते हैं.

Share This News :