Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में 20 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में नेट समुदाय के लगभग 20 लोगों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. ऐसी अटकलें लगाई गई कि ये मजबूरी में कराया गया धर्म परिवर्तन है लेकिन समुदाय के लोगों ने इसे अपनी मर्जी किया गया धर्म परिवर्तन बताया. ये लोग पड़ोसी अम्बेडकरनगर जिले के मकरहरी गांव के रहने वाले हैं.

परिवार के मुखिया सुरेंद्र कुमार का कहना है कि कुछ सामाजिक मुद्दे थे जिसकी वजह से ये फैसला लिया. लगभग 25 साल पहले हमारे पूर्वजों ने इस्लाम धर्म को अपनाया था. हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से हम वापस आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम आरएसएस के कैलाश चंद्र श्रीवास्तव के संर्पक में थे और उन्होंने हमारी मदद भी की.

वहीं श्रीवास्तव का कहना है कि ये जोर जबरदस्ती से कराया गया परिवर्तन नहीं है. अभी 50 लोग और हैं, हमने उनको हर तरह की मदद का भरोसा दिया है. इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि इन तमाम लोगों का आर्य समाज मंदिर में जनेऊ और मुंडन भी करवाया गया. उन्हें नए नाम भी दिए गए.

Share This News :