Homeखेल ,
चैंपियंस ट्रॉफी: आज भारत का पहला वार्म-अप मैच, नहीं खेलेंगे युवराज-रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के दो धुआंधार बल्लेबाज नहीं खेलेंगे. खबरों के मुताबिक युवराज सिंह और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे. दरअसल युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं तो वहीं ओपनर रोहित शर्मा अबतक इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं. रोहित शर्मा रविवार शाम तक इंग्लैंड पहुंच सकते हैं, जिसके बाद वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे वॉर्म-अप मैच में उतरेंगे.

 

नहीं खेलेंगे युवराज और रोहित
युवराज सिंह और रोहित शर्मा टीम इंडिया के ऐसे बल्लेबाज हैं जो पिछले दो दिनों में ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं ले पाए. टीम इंडिया ने शुक्रवार को लॉर्ड्स और शनिवार को ओवल में प्रैक्टिस की थी. बीसीसीआई ने युवराज सिंह की फिटनेस पर बयान दिया था कि वो तेजी से ठीक हो रहे हैं. बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि युवराज सिंह तेजी से ठीक हो रहे हैं. ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें आराम की सलाह दी गई है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे.

रोहित शर्मा टीम से नहीं जुड़े
रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं पहुंचे. दरअसल रोहित शर्मा को एक शादी में शामिल होना था जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से थोड़ी देर से इंग्लैंड पहुंचने की इजाजत मांगी. खबर है कि रोहित शर्मा रविवार शाम तक टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. आपको बता दें टीम इंडिया को अगला वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ 30 मई को खेलना है. दो वॉर्म-अप मुकाबले के बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को बर्मिंघम में खेलेगी.

Share This News :