Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
इंदौर-जबलपुर ट्रेन अब सुपरफास्ट, यात्रा हुई महंगी

इंदौर । 1 जून से रेल मंत्रालय ने इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट का दर्जा देते हुए ट्रेन की यात्रा महंगी कर दी है। सुपरफास्ट ट्रेन होने के कारण नंबर भी बदला गया है और हर आरक्षित श्रेणी का किराया बढ़ गया है। सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करने वालों से रेलवे सुपरफास्ट चार्ज के रूप में अतिरिक्त किराया वसूलता है।

इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट का नया नंबर 22191 और जबलपुर-इंदौर सुपरफास्ट का अब 22192 हो गया है। फर्स्ट एसी के यात्रियों को प्रति बर्थ 75 रुपए, सेकंड व थर्ड एसी के यात्रियों को प्रति बर्थ 45-45 रुपए और स्लीपर के यात्रियों को 30 रुपए प्रति बर्थ के हिसाब से अतिरिक्त राशि देना होगी। 1 जून से ही इंदौर-कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी सुपरफास्ट का दर्जा दिया गया है। इस ट्रेन में भी अब हर श्रेणी की यात्रा महंगी हो गई है।

अब जल्दी पहुंचेगी ट्रेन

जबलपुर ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा देने के साथ गति (रनिंग टाइम) भी बढ़ाई गई है। अब इसकी न्यूनतम गति 55 किमी प्रतिघंटा होगी। पहले यह इंदौर से शाम 5.40 बजे रवाना होती थी। नए टाइम टेबल के हिसाब से यह ट्रेन अब इंदौर से 6.40 बजे चलेगी।

ट्रेन के जबलपुर पहुंचने का समय पहले सुबह 5 बजे था, जो अब तड़के 4.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन रात 11.55 बजे जबलपुर से रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 9.55 बजे इंदौर आएगी। इस तरह दोनों दिशाओं में ट्रेन का रनिंग टाइम एक घंटा कम हो गया है।

Share This News :