Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
लाला के ताल का पानी साफ होगा, जनसम्पर्क मंत्री ने कलेक्टर के साथ भ्रमण किया

दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं ससंदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए है। वह भरी दोपहरी में कलेक्टर श्री मदन कुमार के साथ लाला के ताल पहुंचे और उन्होंने लाला के ताल के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए तालाब के चारों ओर निरीक्षण किया। जनसम्पर्क मंत्री ने तलैया मोहल्ला के गेट सामने लाला के ताल की मोहरी का मुआयाना किया। उन्होंने मोहरी को खोलकर लाला के ताल के गंदे पानी को ड्रेन करने पर चर्चा की। उन्होंने लाला के ताल के दूसरे किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जाकर भी अवलोकन किया और बदबूदार को पानी निकालने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए। 
कलेक्टर ने बनाई अधिकारियों की समिति लाला के ताल के पानी निकासी एवं स्वच्छता के लिए कलेक्टर द्वारा तीन अधिकारियों की समिति गठित कि है। समिति में ईई सिंचाई विभाग श्री एनपी बाथम तथा मत्स्य अधिकारी शामिल रहेंगे। ज्ञातव्य है कि नागरिकों ने लाला के ताल के पानी में बदबू आने तथा पानी बहुत गंदा होने की शिकायत की थी। 
निरीक्षण के दौरान अवधेश नायक, सुभाश अग्रवाल, योगेश सक्सैना, प्रषांत ढेंगुला, विपिन गोस्वामी, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, ईई सिंचाई विभाग एनपी बाथम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके दुबे तथा अन्य उपंयत्री सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

Share This News :