Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
बाकी शहर में भी करें नियमित पेयजल आपूर्ति - डाँ. नरोत्तम मिश्र

जल संसाधन मंत्री द्वारा पेयजल आपूर्ति की समीक्षा बैठक ली
दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं ससंदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार दतिया शहर को प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता दौहराते हुए निर्देश दिए कि बाकी शहरी में भी प्रतिदिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि दतिया शहर के सात पाईटों में से चार पाईटों द्वारा प्रतिदिन सप्लाई दी जा रही है। बस स्टैण्ड़ की टंकी, सिविल लाईन, कुईयापुरा व महल की टंकी से प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जबकि भरतगढ़, राजगढ़ एवं ईदगाह टंकी में प्रतिदिन पेयजल के प्रयास जारी है। जनसम्पर्क मंत्री ने निर्देशदिए कि 10 दिन का समय और दिया जाता है पूरे नगर में प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति करें।
बैठक में कलेक्टर मदन कुमार, पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, सीएमओ नगर पालिका अनिल दुबे के अलावा विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, जीतू कमरिया, विजय झण्ड़ा गुरू, बलदेव राज बल्लू सहित नगर पालिका व पीएचई के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This News :