Homeदेश विदेश ,खेल ,slider news,
पाकिस्तान पर आज के मैच में क्यों भारी है विराट की टीम इंडिया, 15 प्वाइंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मैच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में भले ही पाकिस्तान का पलड़ा टीम इंडिया से भारी हो, लेकिन भारतीय टीम को ही इस बार जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैच हुए, जिसमें से पाकिस्तान ने दो जीते हैं। ग्रुप बी के इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। इंग्लैंड में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस है बेहतर...

- पिछले पांच सालों की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड में 15 मैच खेले, जिसमें से 11 जीते हैं। 3 में उसे हार मिली, जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सकता।
- वहीं, पाकिस्तान के आंकड़े काफी कमजोर हैं। उसने यहां पिछले पांच सालों में 8 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 मैच जीता और बाकी सभी में उसे हार मिली हैं।

आफरीदी ने भी भारत को बताया जीत का दावेदार
- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ‘पाकिस्तानी समर्थक के तौर पर यह सामान्य है कि मैं चाहूंगा कि मेरी टीम जीत दर्ज करे, खासकर भारत के खिलाफ। हालांकि, हाल के इतिहास और भारतीय टीम की गहराई से, इस मैच में भारत भारी है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत की बैटिंग काफी मजबूत है, जिसकी बदौलत वो किसी भी बॉलिंग अटैक को तहस नहस कर सकता है।'

विराट को जल्दी आउट करने का प्लान है: सरफराज
- मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, ‘विराट टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और शानदार फॉर्म में हैं। हमने उन्हें जल्द आउट करने की योजना बना रखी है। यदि हम विराट को जल्द आउट कर लेते हैं तो भारतीय टीम बैकफुट पर चली जाएगी।'
- उन्होंने मैच को लेकर दबाव के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम पर दबाव है। हम 8वीं रैंकिंग पर हैं और इससे नीचे क्या जाएंगे। भारत रैंकिंग में हमसे ऊपर है और गत चैम्पियन भी, इसलिए दबाव भारतीय टीम पर ज्यादा होगा।'

ICCटूर्नामेंट में भारत से 12 मैच हारा है पाकिस्तान
- आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट हैं वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी। इसमें से वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत के खिलाफ सभी 6 मैच हारा है। टी20 वर्ल्ड कप में भी उसे भारत से सभी 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। चैम्पियंस ट्रॉफी में उसके नाम 2 जीत और एक हार है।

भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का खतरा
- इस हाईवोल्टेज मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। रविवार को मुकाबले के दिन सुबह और दोपहर में बारिश की आशंका जताई गई है। इंग्लैंड में इस समय हो रहे क्रिकेट मैच बारिश से प्रभावित हैं। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसी ग्राउंड (एजबेस्टन) पर भारत-पाकिस्तान मैच होना है।

वॉर्मअप मैचों में दिखाया फॉर्म
- गत चैम्पियन भारत को इस मुकाबले में उसके पिछले प्रदर्शन के कारण जीत का दावेदार माना जा रहा है। वो अपने दो प्रैक्टिस मैचों में न्यूजीलैंड को 45 और बांग्लादेश को 240 रन से हराकर यह दिखा चुका है कि उसकी तैयारियां मजबूत हैं।
- वहीं, पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ 341 रन का विशाल स्कोर बनाकर मैच जीत लिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका दूसरा प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

ओपनिंग जोड़ी पर जिम्मेदारी, बॉलिंग बनी ताकत
- भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी। इंग्लैंड के विकेटों पर अब तक बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं और अच्छी शुरुआत भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकती है।
- भारत का इस समय सबसे मजबूत पक्ष उसकी फास्ट बॉलिंग दिखाई दे रही है, जिसने दोनों प्रैक्टिस मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को ऑलआउट किया था।

Share This News :