Homeदेश विदेश ,खेल ,slider news,
पाकिस्तान की शर्मनाक हार , भारत को मिली बड़ी सफलता

भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने 48 ओवर में 3 विकेट गवां कर 319 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम से पाकिस्तान को 324 रनों का लक्ष्य मिला. भारत की ओर से रोहित शर्मा (91), विराट कोहली (81), शिखर धवन (68) और युवराज सिंह (53) ने शानदार पारियां खेली.भारत के 324 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. 
32वां ओवर : शादाब खान (13) और मोहम्मद आमिर (5) क्रीज पर पाकिस्तान 159/7, उमेश यादव 7 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट.

31वां ओवर : शादाब खान (12) और मोहम्मद आमिर (2) क्रीज पर पाकिस्तान 154/7, रवींद्र जडेजा 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट.

30वां ओवर : शादाब खान (11) और मोहम्मद आमिर (1) क्रीज पर पाकिस्तान 152/7, हार्दिक पंड्या 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट.

29वां ओवर : सरफराज अहमद (11) और शादाब खान (11) क्रीज पर पाकिस्तान 146/6, रवींद्र जडेजा 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट.

28वां ओवर : सरफराज अहमद (11) और शादाब खान (1) क्रीज पर पाकिस्तान 136/6, हार्दिक पंड्या 7 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट.

27वां ओवर : सरफराज अहमद (10) और इमाद वसीम (0) क्रीज पर पाकिस्तान 123/4, रवींद्र जडेजा 6 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट.

26वां ओवर : सरफराज अहमद (7) और मोहम्मद हफीज (33) क्रीज पर पाकिस्तान 131/4, हार्दिक पंड्या 6 ओवर में 35 रन देकर 0 विकेट.

25वां ओवर : सरफराज अहमद (6) और मोहम्मद हफीज (27) क्रीज पर पाकिस्तान 123/4, रवींद्र जडेजा 5 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट.

24वां ओवर : सरफराज अहमद (1) और मोहम्मद हफीज (26) क्रीज पर पाकिस्तान 117/4, उमेश यादव 6 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! ये आउट. कमाल की फील्डिंग. रवींद्र जडेजा अपने बाईं और दौड़े. एक एक्शन में थ्रो किया. शोएब मलिक क्रीज से बहुत दूर, सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए शोएब. पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा.

23वां ओवर : शोएब मालिक (15) और मोहम्मद हफीज (23) क्रीज पर पाकिस्तान 113/3, रवींद्र जडेजा 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट.

22वां ओवर : शोएब मालिक (9) और मोहम्मद हफीज (18) क्रीज पर पाकिस्तान 102/3, हार्दिक पंड्या 5 ओवर में 27 रन देकर 0 विकेट.

21वां ओवर : शोएब मालिक (0) और मोहम्मद हफीज (16) क्रीज पर पाकिस्तान 91/3, रवींद्र जडेजा 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! आउट. अजहर अली का विकेट मिला है. हार्दिक पांड्या ने कैच किया है. बड़ा विकेट मिला है भारत को, क्योंकि अजहर अर्ध शतक जमा चुके थे. 50 रन बनाकर आउट हुए. 65 गेंदों का सामना किया.

20वां ओवर : अजहर अली (49) और मोहम्मद हफीज (14) क्रीज पर पाकिस्तान 88/2, हार्दिक पंड्या 4 ओवर में 16 रन देकर 0 विकेट.

19वां ओवर : अजहर अली (49) और मोहम्मद हफीज (13) क्रीज पर पाकिस्तान 87/2, रवींद्र जडेजा 2 ओवर में 8 रन देकर 0 विकेट.

18वां ओवर : अजहर अली (49) और मोहम्मद हफीज (8) क्रीज पर पाकिस्तान 82/2, हार्दिक पंड्या 3 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.

17वां ओवर : अजहर अली (48) और मोहम्मद हफीज (6) क्रीज पर पाकिस्तान 79/2, रवींद्र जडेजा 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

16वां ओवर : अजहर अली (47) और मोहम्मद हफीज (4) क्रीज पर पाकिस्तान 76/2, हार्दिक पंड्या 2 ओवर में 12 रन देकर 0 विकेट.

15वां ओवर : अजहर अली (41) और मोहम्मद हफीज (2) क्रीज पर पाकिस्तान 67/2, उमेश यादव 5 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट.

14वां ओवर : अजहर अली (40) और मोहम्मद हफीज (0) क्रीज पर पाकिस्तान 64/2, हार्दिक पंड्या 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

13वां ओवर : अजहर अली (37) और मोहम्मद हफीज (0) क्रीज पर पाकिस्तान 61/2, उमेश यादव 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट.

विकेट !आउट. मिसफील्ड के बाद अगली गेंद पर बाबर आजम. सीधे पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा को कैच दे गए. बाबर आजम (8) उमेश यादव की बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच देकर आउट हो गए.

12 वां ओवर : अजहर अली (37) और बाबर आजम (4) क्रीज पर पाकिस्तान 57/1, जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 20 रन देकर 0 विकेट.

11वां ओवर : अजहर अली (36) और बाबर आजम (0) क्रीज पर पाकिस्तान 51/1, उमेश यादव 3 ओवर में 12 रन देकर 0 विकेट.

10वां ओवर : अजहर अली (36) और बाबर आजम (0) क्रीज पर भारत 51/1, बुमराह 3 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.

नौवां ओवर : अजहर अली (32) और बाबर आजम (0) क्रीज पर पाकिस्तान 47/1, भुवनेश्वर कुमार 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट.

विकेट! आउट. पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. शहजाद आउट हो गए हैं. दोनों बल्लेबाज लंबी चर्चा कर रहे हैं. उसके बाद रिव्यू न लेने का फैसला किया. भुवनेश्वर की गेंद अहमद शहजाद के पैड पर लगी. 12 रन बनाकर आउट हुए. 22 गेंदों का सामना किया.

आठवां ओवर : अजहर अली (24) और अहमद शहजाद (11) क्रीज पर पाकिस्तान 38/0, जसप्रीत बुमराह 2 ओवर में 11 रन देकर 0 विकेट.

सातवां ओवर : अजहर अली (19) और अहमद शहजाद (10) क्रीज पर पाकिस्तान 32/0, भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर में 14 रन देकर 0 विकेट.

छठा ओवर : अजहर अली (16) और अहमद शहजाद (8) क्रीज पर पाकिस्तान 27/0, जसप्रीत बुमराह 1 ओवर में 5 रन देकर 0 विकेट.

पांचवां ओवर : अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर पाकिस्तान 22/0, भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 9 रन देकर 0 विकेट.

पांचवां ओवर : अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर पाकिस्तान 22/0, भुवनेश्वर कुमार 2.5 ओवर में 9 रन देकर 0 विकेट.

चौथा ओवर : अजहर अली (12) और अहमद शहजाद (7) क्रीज पर पाकिस्तान 21/0, उमेश यादव 2 ओवर में 12 रन देकर 0 विकेट.

तीसरा ओवर : अजहर अली (7) और अहमद शहजाद (6) क्रीज पर पाकिस्तान 15/0, भुवनेश्वर कुमार 2 ओवर में 9 रन देकर 0 विकेट.

दूसरा ओवर : अजहर अली (3) और अहमद शहजाद (5) क्रीज पर पाकिस्तान 10/0, उमेश यादव 1 ओवर में 6 रन देकर 0 विकेट.

पहला ओवर : अजहर अली (2) और अहमद शहजाद (0) क्रीज पर पाकिस्तान 4/0, भुवनेश्वर कुमार 1 ओवर में 4 रन देकर 0 विकेट.

पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान को जीत के लिए 48 ओवर में चाहिए 324 रन, अहमद शहजाद और अजहर अली क्रीज पर है.

 

48वां ओवर : हार्दिक पंड्या (20) और विराट कोहली (81) क्रीज पर भारत 319/3, इमाद वसीम 9.1 ओवर में 66 रन देकर 0 विकेट.

47वां ओवर : हार्दिक पंड्या (1) और विराट कोहली (77) क्रीज पर भारत 296/3, हसन अली 10 ओवर में 70 रन देकर 1 विकेट.

विकेट! युवराज सिंह (53) को हसन अली ने एलबीडब्लू कर दिया.
46वां ओवर : युवराज सिंह (53) और विराट कोहली (67) क्रीज पर भारत 285/2, इमाद वसीम 8.1 ओवर में 43 रन देकर 0 विकेट.

45वां ओवर : युवराज सिंह (48) और विराट कोहली (52) क्रीज पर भारत 242/2, हसन अली 9 ओवर में 59 रन देकर 0 विकेट.

44वां ओवर : युवराज सिंह (39) और विराट कोहली (44) क्रीज पर भारत 247/2, वहाब रियाज 7.5 ओवर में 66 रन देकर 0 विकेट.

43वां ओवर : युवराज सिंह (37) और विराट कोहली (42) क्रीज पर भारत 242/2, हसन अली 8 ओवर में 42 रन देकर 0 विकेट.

42वां ओवर : युवराज सिंह (26) और विराट कोहली (41) क्रीज पर भारत 230/2, मोहम्मद आमिर 8 ओवर में 32 रन देकर 0 विकेट.

41वां ओवर : युवराज सिंह (20) और विराट कोहली (39) क्रीज पर भारत 222/2, हसन अली 7 ओवर में 30 रन देकर 0 विकेट.

40वां ओवर : युवराज सिंह (15) और विराट कोहली (35) क्रीज पर भारत 213/2, वहाब रियाज 7 ओवर में 62 रन देकर 0 विकेट.

39वां ओवर : युवराज सिंह (9) और विराट कोहली (34) क्रीज पर भारत 206/2, शादाब खान 10 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट.

38वां ओवर : युवराज सिंह (7) और विराट कोहली (32) क्रीज पर भारत 202/2, वहाब रियाज 6 ओवर में 55 रन देकर 0 विकेट.

37वां ओवर : युवराज सिंह (1) और विराट कोहली (30) क्रीज पर भारत 194/2, शादाब खान 9 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! रोहित शर्मा 91 रन बनाकर आउट हुए हैं . विकेटकीपर सरफराज ने स्टंप्स उड़ाए. अपील हुई है. थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो ने रोहित शर्मा को रन आउट दिया.

रोहित शर्मा ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई. वे 91 रन बनाकर आउट हुए. 119 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स भी लगाए. इससे पहले उन्होंने अपनी फिफ्टी 71 बॉल पर पूरी की थी.

36वां ओवर : रोहित शर्मा (89) और विराट कोहली (28) क्रीज पर भारत 189/1, वहाब रियाज 5 ओवर में 47 रन देकर 0 विकेट.

35वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (27) क्रीज पर भारत 176/1, शादाब खान 8 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट.

34वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (25) क्रीज पर भारत 174/1, मोहम्मद आमिर 7 ओवर में 24 रन देकर 0 विकेट.

18:47 HRS : मैच शुरू हो चुका है. ओवरों की संख्या घटाकर 48 कर दी गई है.

18:03 HRS : बारिश दोबारा शुरू हो गई है. आमिर के ओवर की पहली गेंद के बाद मैच रोकना पड़ा है. कवर्स मैदान पर आ चुके हैं.

33वां ओवर : रोहित शर्मा (77) और विराट कोहली (24) क्रीज पर भारत 173/1, हसन अली 6 ओवर में 21 रन देकर 0 विकेट.

32वां ओवर : रोहित शर्मा (76) और विराट कोहली (23) क्रीज पर भारत 171/1, मोहम्मद आमिर 6 ओवर में 23 रन देकर 0 विकेट.

31वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (17) क्रीज पर भारत 163/1, हसन अली 5 ओवर में 19 रन देकर 0 विकेट.

30वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (16) क्रीज पर भारत 162/1, मोहम्मद आमिर 5 ओवर में 15 रन देकर 0 विकेट.

29वां ओवर : रोहित शर्मा (74) और विराट कोहली (15) क्रीज पर भारत 161/1, शादाब खान 7 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट.

28वां ओवर : रोहित शर्मा (72) और विराट कोहली (13) क्रीज पर भारत 157/1, इमाद वसीम 8 ओवर में 43 रन देकर 0 विकेट.

27वां ओवर : रोहित शर्मा (70) और विराट कोहली (5) क्रीज पर भारत 147/1, शादाब खान 6 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट.

26वां ओवर : रोहित शर्मा (67) और विराट कोहली (2) क्रीज पर भारत 141/1, इमाद वसीम 7 ओवर में 33 रन देकर 0 विकेट.

25वां ओवर : रोहित शर्मा (65) और विराट कोहली (1) क्रीज पर भारत 138/1, शादाब खान 5 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट.

विकेट ! आउट. गेंद फुलटॉस थी. शिखर धवन सीधे मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े फील्डर के हाथ में दे गए. 18 साल के युवा स्पिनर शादाब खान को विकेट मिला. अजहर ने कैच किया 68 पर आउट हुए शिखर धवन. अपनी पारी में धवन ने 6 चौके और 1 छक्के लगाए.

24वां ओवर : शिखर धवन(68) और रोहित शर्मा(63) क्रीज पर भारत 135/0, शोएब मलिक 2 ओवर में 10 रन देकर 0 विकेट.

23वां ओवर : शिखर धवन (63) और रोहित शर्मा (62) क्रीज पर भारत 129/0, शादाब खान 4 ओवर में 28 रन देकर 0 विकेट.

22वां ओवर : शिखर धवन(61) और रोहित शर्मा(60) क्रीज पर भारत 125/0, शोएब मलिक 1 ओवर में 4 रन देकर 0 विकेट.

21वां ओवर : शिखर धवन (59) और रोहित शर्मा (58) क्रीज पर भारत 121/0, शादाब खान 3 ओवर में 24 रन देकर 0 विकेट.

20वां ओवर : शिखर धवन(51) और रोहित शर्मा(55) क्रीज पर भारत 110/0, वहाब रियाज 4 ओवर में 34 रन देकर 0 विकेट.

19वां ओवर : शिखर धवन (36) और रोहित शर्मा (55) क्रीज पर भारत 95/0, शादाब खान 2 ओवर में 13 रन देकर 0 विकेट.

18वां ओवर : शिखर धवन(36) और रोहित शर्मा(47) क्रीज पर भारत 87/0, वहाब रियाज 3 ओवर में 19 रन देकर 0 विकेट.

17वां ओवर : शिखर धवन (35) और रोहित शर्मा (45) क्रीज पर भारत 84/0, शादाब खान 1 ओवर में 5 रन देकर 0 विकेट.

16वां ओवर : शिखर धवन(33) और रोहित शर्मा(42) क्रीज पर भारत 79/0, वहाब रियाज 2 ओवर में 16 रन देकर 0 विकेट.

15वां ओवर : शिखर धवन(27) और रोहित शर्मा(36) क्रीज पर भारत 66/0, हसन अली 4 ओवर में 18 रन देकर 0 विकेट.

14वां ओवर : शिखर धवन(26) और रोहित शर्मा(33) क्रीज पर भारत 62/0, वहाब रियाज 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

13वां ओवर : शिखर धवन(25) और रोहित शर्मा(31) क्रीज पर भारत 59/0, हसन अली 3 ओवर में 14 रन देकर 0 विकेट.

12वां ओवर : शिखर धवन(23) और रोहित शर्मा(30) क्रीज पर भारत 55/0, इमाद वसीम 6 ओवर में 30 रन देकर 0 विकेट.

11वां ओवर : शिखर धवन(21) और रोहित शर्मा(29) क्रीज पर भारत 52/0, हसन अली 2 ओवर में 11 रन देकर 0 विकेट.

दसवां ओवर : शिखर धवन(20) और रोहित शर्मा(25) क्रीज पर भारत 46/0, इमाद वसीम 5 ओवर में 27 रन देकर 0 विकेट.

16:25 HRS : अच्छी खबर है, बारिश रुक चुकी है और 10 मिनट में खेल शुरू होगा. ओवरों में कटौती नहीं हुई है.

16:12 HRS: कवर्स हट गए हैं. अंपायर कुमार धर्मसेना और मराइस इरासमस मैदान पर इंस्पेक्शन के लिए आए.


15:41 HRS : बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा है. थोड़ी देर पहले धूप खिली हुई थी लेकिन पिछले 15 मिनट में अचानक बादल आए हैं और अब बरसात की वजह से मैच रुक गया.

नौवां ओवर : शिखर धवन(12) और रोहित शर्मा(24) क्रीज पर भारत 37/0, हसन अली 1 ओवर में 5 रन देकर 0 विकेट.

आठवां ओवर : शिखर धवन(11) और रोहित शर्मा(20) क्रीज पर भारत 32/0, इमाद वसीम 4 ओवर में 18 रन देकर 0 विकेट.

सातवां ओवर : शिखर धवन(7) और रोहित शर्मा(19) क्रीज पर भारत 27/0, मोहम्मद आमिर 4 ओवर में 14 रन देकर 0 विकेट.

छठा ओवर : शिखर धवन(6) और रोहित शर्मा(14) क्रीज पर भारत 21/0, इमाद वसीम 3 ओवर में 13 रन देकर 0 विकेट.

पांचवां ओवर : शिखर धवन(5) और रोहित शर्मा(9) क्रीज पर भारत 15/0, मोहम्मद आमिर 3 ओवर में 8 रन देकर 0 विकेट.

चौथा ओवर : शिखर धवन(4) और रोहित शर्मा(4) क्रीज पर भारत 9/0, इमाद वसीम 2 ओवर में 7 रन देकर 0 विकेट.

तीसरा ओवर : शिखर धवन(2) और रोहित शर्मा(2) क्रीज पर भारत 5/0, मोहम्मद आमिर 2 ओवर में 2 रन देकर 0 विकेट.

दूसरा ओवर : शिखर धवन(2) और रोहित शर्मा(0) क्रीज पर भारत 3/0 , इमाद वसीम 1 ओवर में 3 रन देकर 0 विकेट.

पहला ओवर : शिखर धवन(0) और रोहित शर्मा(0) क्रीज पर भारत 0/0 , मोहम्मद आमिर 1 ओवर में 0 रन देकर 0 विकेट.

प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: अहमद शहजाद , अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज खान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम,मोहम्मद आमिर,हसन अली, वहाब रियाज और शादाब खान.

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

Share This News :