Homeराज्यो से ,
पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने के लिए भड़काते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल

इंदौर।रतलाम में कांग्रेस नेता और जिपं. उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ का किसानों काे भड़ाकाने का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें धाकड़ किसानों को पुलिस की गाड़ियों को जलाने का कहते सुनाई दे रहे हैं। एसपी अमित सिंह ने दावा किया है कि उनके पास इसकी वीडियो क्लिप है, जिसमें धाकड़ एेसे भड़काऊ भाषण देते दिखाई दे रहे हैं।

ये है मामला
- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किसान आंदोलन खत्म करने के ऐलान के बाद रतलाम के डेलनपुर में किसान भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बाद पुलिस ने सख्ती की तो कांग्रेस नेता धाकड़ ने किसानों को डटे रहने को कहा और बोले कि सरकार हमें जेल में भी डाल दे तो पीछे नहीं हटना है। मेरी गिरफ्तारी हो जाए तो हो जाने दो। गाड़ियों में आग लगाना हो तो लगा दो, किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

- इसके बाद किसानों में जोश भर गया और उन्होंने महिलाओं को आगे करके फिर से पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तो बात और बिगड़ गई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गुस्साए किसानों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। किसान आस-पास के खेतों में फैल गए और पुलिस को घेरकर पत्थर बरसाने लगे। इस कारण पुलिस असहाय हो गई और उसे मौके से भागते हुए पीछे हटना पड़ा।

44 के नाम केस दर्ज, धाकड़ पर 10 हजार का ईनाम घोषित
- पुलिस जिपं उपाध्यक्ष धाकड़, पूर्व नामली नपं अध्यक्ष राजेश भरावा, शेरू पठान, दशरथ पाटीदार, भरत पाटीदार, रमेशचंद्र पाटीदार, भगवती पाटीदार निवासी डेलनपुर सहित 44 पर नामजद केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले के साथ शासकीय कार्य में बाधा, आगजनी का केस दर्ज किया। वहीं पुलिस ने धाकड़ पर 10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर दिया।

धाकड़ की तलाश में छापेमारी
डेलनपुर हिंसा के आरोपी धाकड़ की तलाश में पुलिस के कई जगह पर छापेमार कार्रवाई की। एसपी अमित सिंह का दावा है कि उनके पास ऐसे सबूत हैं कि जिनमें धाकड़ लोगों को भड़काते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ड्राइवर बोला धाकड़ को खाचरौद छोड़ा
- पुलिस ने धाकड़ के गिरफ्तार चालक अनवर खान से पूछताछ की तो उसने बताया धाकड़ को जसवंत निवासी जवाहर नगर ने अपनी गाड़ी से खाचरौद छोड़ा है। जसवंत व उसके ताऊ राजेंद्रसिंह को हिरासत में लिया है। जसवंत के पिता नरेंद्र परिहार ने बताया किसी ने खाचरौद के लिए गाड़ी बुक की। सवारी समझकर छोड़ा है। भागने में मदद नहीं की लेकिन पुलिस ने बेटे व भाई को पकड़ लिया। गाड़ी जब्त कर ली।

Share This News :