Homeखेल ,
INDvSA: भारत के लिए आज है द. अफ्रीका से 'करो या मरो' वाला मुकाबला

ओवल। आईसीसी रैंकिंग की दो शीर्ष टीमों दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबले में जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिलने की उम्मीद है। ग्रुप 'बी' के इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिलने की उम्मीद है और दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी।

इस ग्रुप में चारों टीमों ने एक-एक मैच जीता है, इसलिए ग्रुप के अंतिम दो लीग मैच अब क्वार्टर फाइनल के समान होंगे। द. अफ्रीका के तीन शीर्षक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के मद्देनजर भारत इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को आजमाना चाहेगा। वैसे तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भी तीन शीर्ष वामहस्त बल्लेबाजों के बावजूद अश्विन को मौका नहीं दिया था। द. अफ्रीकी टीम तेज गेंदबाजों को अच्छी तरह खेलती है और भारतीय पेसरों का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन लचर रहा था, इसके मद्देनजर भारत इस मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। उमेश यादव की जगह अश्विन को मौका मिल सकता है।

द. अफ्रीका द्वारा टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। वेन पार्नेल या एंडिले फेलुकवायो में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कप्तान एबी डी'विलियर्स इस मैच में स्पिनर केशव महाराज को उतारकर भी सबको चौंका सकते हैं।

टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण : इस मैदान पर पिछले 10 दिनों में दो बार रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया गया, इसके मद्देनजर टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना चाहेगी। वैसे भी ऐसे महत्वपूर्ण मैच में कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना नहीं चाहेगी।

रिकॉर्ड द. अफ्रीका के पक्ष में : यदि दोनों टीमों के बीच वन-डे मैचों की बात की जाए तो पलड़ा द. अफ्रीका का भारी नजर आता है। इनके बीच खेले गए 76 मैचों में से 45 मैच उसने जीते जबकि भारत मात्र 28 मैच जीत पाया। 3 मैच बेनतीजा रहे।

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत भारी: टी20 विश्व कप समेत आईसीसी टूर्नामेंट में इनके आपसी रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत का दबदबा रहा है। इनके बीच हुए 12 मैचों में से भारत ने 8 मैच जीते। उसने आईसीसी टूर्नामेंट्‍स में पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है।

टीमें (संभावित) - भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्रसिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्‍या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव/रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फॉफ डु प्लेसिस, एबी डी'विलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल/एंडिले फेलुकवायो, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर।

 

Share This News :