Homeखेल ,
चैम्पियंस ट्रॉफी LIVE: अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, मॉरिस हुए आउट

लंदन.चैम्पियंस ट्रॉफी के 11वें मैच में भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 37 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। जेपी डुमिनी (11) और अंदिले फेहलुकवायो (0) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट...

- टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला ने शानदार ओपनिंग दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 बॉल पर 76 रन जोड़े।
- टीम को पहला झटका 17.3 ओवर में आर. अश्विन ने दिया। जब उनकी बॉल पर हाशिम अमला (35) को एमएस धोनी ने कैच कर लिया।
- दूसरा विकेट क्विंटन डिकॉक (53) का रहा। जिन्हें 24.2 ओवर में रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 116 रन था।
दो रन में गिरे दो विकेट
- 28.1 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 140/2 रन था, लेकिन इसके बाद अगले दो रन के अंदर दो बड़े बैट्समैन रन आउट हो गए।
- डिविलियर्स (16) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। 28.2 ओवर में 140 के स्कोर पर एक रिस्की रन लेने की कोशिश में वे रन आउट हो गए।
- टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े ही थे कि डेविड मिलर (1) के रूप में चौथा विकेट भी गिर गया। 29.1 ओवर में 142 के स्कोर पर डुप्लेसी के साथ हुई गलतफहमी के बाद मिलर रन आउट हो गए।
- कुछ देर बाद ही 157 के स्कोर पर टीम का पांचवां विकेट भी गिर गया। 33.3 ओवर में हार्दिक पंड्या ने फाफ डुप्लेसी (36) को बोल्ड कर दिया।
- अफ्रीका को छठा झटका जसप्रीत बुमराह ने 167 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने 36.4 ओवर में क्रिस मॉरिस (4) को बुमराह के हाथों कैच करा दिया
डिकॉक ने लगाई फिफ्टी
- मैच में डिकॉक ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 53 रन बनाकर आउट हुए। 72 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
- ये उनके वनडे करियर की 14वीं फिफ्टी रही। वहीं भारत के खिलाफ पहली फिफ्टी थी।
- डिकॉक को मैच में एक जीवनदान भी मिला था। जब 17.5 ओवर में आर. अश्विन की बॉल पर धोनी ने उनका स्टम्पिंग चांस मिस कर दिया। उस वक्त वे केवल 35 रन पर खेल रहे थे।
सेमीफाइनल का मिलेगा टिकट
- दोनों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इससे पहले तक भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा था।
- इस ग्रुप में हुए दो उलटफेर के बाद अब सेमीफाइनल के समीकरण बदल गए हैं। वर्ल्ड नंबर वन टीम साउथ अफ्रीका को आठवीं रैंकिंग की टीम पाकिस्तान ने हरा दिया था। वहीं अगले दिन सातवीं रैंकिंग की टीम श्रीलंका ने नंबर दो टीम भारत को मात दे दी थी।
- इस ग्रुप की चारों टीमों के दो- दो अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला भारत और साउथ अफ्रीका तथा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के फैसले से होगा।
प्लेइंग इलेवनः
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (wk), हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, एबी डिविलियर्स (c), डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, क्रिस मॉरिस, अंदिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, मोर्ने मोर्केल और इमरान ताहिर।
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), युवराज सिंह, एमएस धोनी (wk), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

Share This News :