Homeखेल ,
कप्तान कोहली का नया फॉर्मूला, टेस्ट क्रिकेट अब बनेगा टी-20!

भारतीय क्रिकेट टीम इस सीज़न रिकॉर्ड 13 टेस्ट मैच घर में खेल रही है। टी-20 फॉर्मेट के मतवाले देश में अचानक टेस्ट मैच को लेकर ऐसी भक्ति थोड़ी अजीब लगती है। लेकिन, कप्तान कोहली की मानें तो वो टेस्ट क्रिकेट को टी-20 में बदलना चाहते हैं।
न्यूज़ीलैंड को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से मात देकर आईसीसी रैंकिंग में फिर से नंबर 1 बनने को अभी कुछ समय ही बीता होगा कि कप्तान कोहली ने अपने नए मिशन का ऐलान कर दिया। एक ज़माना था जब कोलकाता में टेस्ट मैच देखने के लिए 1 लाख दर्शक आया करते थे। टीम इंडिया इतना ज़बरदस्त खेल रही है। लेकिन फिर भी स्टेडियम खचाखच नहीं भर रहा है। लोगों में टेस्ट को लेकर पुराना जोश नहीं दिख रहा है। कप्तान कोहली ने पिच के बाहर की इस चुनौती से निपटने का भी एक प्लान बनाया है।
पूरे मैच के दौरान आपने देखा कि किस तरह से कप्तान स्थानीय दर्शकों को मैच में शामिल करना चाहते थे। कभी उनसे बातें करके, कभी उनकी हौसला अफज़ाई करके। दरअसल, ये सब कुछ आईपीएल के दौरान खूब होता है। यही वजह है कि आम दर्शकों के बीच ये फॉर्मेट बहुत लोकप्रिय है। क्योंकि उन्हें अहसास होता है कि वो इस खेल का हिस्सा हैं। टेस्ट क्रिकेट पुराने ज़माने की तरह खुद को सिर्फ भद्रजनों का खेल मानकर अपनी लोकप्रियता को नीचे गिरते नहीं देख सकता है।कानपुर में भारत ने अपने इतिहास का 500वां टेस्ट खेला। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज भी मानते हैं कि वक्त आ गया है कि टेस्ट क्रिकेट को नई पीढ़ी के साथ और गहराई से जोड़ा जाए। यानि ना सिर्फ कप्तान बल्कि कोच भी यही राय रखते हैं। आने वाले मैचों के दौरान कोहली दर्शकों को टेस्ट क्रिकेट से जोड़ने के लिए कुछ और नये कदम उठाते हैं तो चौंकिएगा नहीं।

Share This News :