Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
मुस्कुराकर चल दिए योगी

लखनऊ. सीएम योगी शनिवार को चक गंजरिया स्थ‍ित अमूल डेयरी का निरीक्षण करने पहुंचे। अमूल डेयरी के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी प्लांट में गए और मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया। इसके 20 मिनट बाद सीएम योगी बाहर आए और छाछ पी। जब मीडिया ने सीएम से निरीक्षण को लेकर सवाल किया तो वो मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए।


सीएम पहुंचे अमूल प्लान्ट के निरीक्षण में, मीडिया को बाहर ही रोका
- आज सुबह करीब 10:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ चक गंजरिया सिटी में बने अमूल प्लान्ट का निरीक्षण करने पहुंचे।
- इस दौरान मीडिया को अमूल प्लान्ट व अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने बाहर गैलरी में ही रोक दिया। मीडिया पर्सन से कहा गया कि निरीक्षण के लिए सीएम योगी अकेले ही जाएंगे।
- करीब 20 मिनट तक प्लान्ट का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बाहर आए। इसके बाद वे वहीं गैलरी में बैठ गए। अमूल प्लान्ट के अधिकारियों और डेयरी के अध्यक्ष शंकर चैधरी ने उनका स्वागत किया।
- इसके बाद योगी ने छाछ पिया और काफी खुश दिखे। जब मीडिया ने शोर किया और कहा कि निरीक्षण के दौरान हमें फोटो तक नहीं लेने दी गई।
- इसके बाद मीडिया ने सीएम से पूछा कि कैसा रहा निरीक्षण? तो योगी ने अमूल के मैनेजर से कहा इन्हें भी छाछ पिलाओ और मुस्कुराकर चले गए।
अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट का योगी ने किया निरीक्षण
- लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बनीं सीजी सिटी में अमूल प्लान्ट को लगाया गया है।
- रोजगार और किसानों से दूध की सीधी खरीद के लिए अमूल को इन्वेस्टमेंट परपज़ से अखिलेश यादव ने यहां जगह दी थी। हालांकि इस प्लांट का उद्घाटन अखिलेश यादव नहीं कर पाए थे।
- सीएम योगी आदित्यनाथ अमूल प्लांट का निरीक्षण करके पूरे प्लान्ट को देखकर काफी प्रभावित दिखे। निरीक्षण के बाद सीएम ने वहां बैठकर छाछ पिया और मुस्कुराते रहे।
2 लाख लीटर की सप्लाई होती है रोजाना, 300 करोड़ की लागत से बना
- सीएम योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के दौरान बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चैधरी ने कहा कि अमूल प्लांट में 2 लाख लीटर दूध की सप्लाई रोजाना होती है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख लीटर दूध सप्लाई करने का लक्ष्य अमूल की ओर से रखा गया है।
- इस लक्ष्य को एक साल में ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यहां से लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर में सप्लाई कराई जाएगी।
- पूरा प्लांट को बनाने में 300 करोड़ की लागत आई है। इस वक्त 1500 गावों के किसानों से दूध खरीदा जा रहा है।
- शंकर चैधरी ने बताया कि अमूल ग्रामीण समिति के माध्यम से सीधे किसानों से दूध ले रहा है। किसानों को 38 रू प्रति लीटर का मूल्य दिया जा रहा है। किसानों और अमूल के बीच डायरेक्ट सप्लाई के माध्यम से किसानों का फायदा हो रहा है।।

Share This News :