Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
कांवड़ यात्रा में न बजने दें फिल्मी, अश्लील और भड़काऊ गाने: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ.सीएम योगी ने भक्तिमय माहौल में सुखद एवं सुरक्षित कांवड़ यात्रा का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान बजने वाले डीजे को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये सुनिश्च‍ित किया जाए कि डीजे पर फिल्मी, अश्लील व भड़काऊ गाने न बजें। योगी गुरुवार को शासन-प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कांवड यात्रा के संबंध में हुई बैठक में बोल रहे थे। बैठक में उत्तराखंड राज्य के के अधिकारी भी शामिल हुए। बता दें, कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर पहली बार ऐसी बैठक की गई है।

निश्चित डेसिबल तक ही बजें लाउड स्पीकर
- सीएम ने कहा- ऐसी व्यवस्था की जाए कि कांवड़ यात्रियों को व्यवस्था में बदलाव दिखाई दे। वे अपनी यात्रा सुविधापूर्ण ढंग से पूरी कर सकें। इसके लिए फण्ड आदि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
- कांवड़ यात्रा का प्रबंधन सकारात्मक दृष्टिकोण से किया जाए। यह एक धार्मिक यात्रा है, जिसमें हर्षोल्लास का वातावरण रहना चाहिए।
- सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए यात्रियों को निश्चित डेसिबल तक ही लाउड स्पीकर की अनुमति दी जाए। बिना अनुमति के लाउड स्पीकर या डीजे का इस्तेमाल न हो और इस पर भजन ही बजाया जाएं।
- यह सुनिश्चित किया जाए कि इसमें फिल्मी, अश्लील या भड़काऊ गाने आदि न बजाए जाएं। इसके लिए कांवड़ियों को अधिकारियों की आरे से जानकारी दी जाए कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। नियमों को उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे।
मीटिंग में योगी ने दिए ये निर्देश
1. कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय अपनाए जाएं।
2. यात्र के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और पेयजल आदि की भी बेहतर व्यवस्था की जाए।
3. संबंधित सभी मार्ग गड्ढा मुक्त किए जाने के साथ ही जलभराव और अन्य टूटफूट से भी मुक्त होने चाहिए, जिससे नंगे पांव चलने में कांवरियों को असुविधा न हो।
4.कांवर मार्गों पर पर एम्बुलेंस एवं चिकित्सा सहायता शिविर लगाए जाएं।
5.कैम्पों में जगह-जगह महिला कांवरियों के ठहरने के लिए महिला कैम्प भी लगवाए जाएं।

Share This News :