Homeखेल ,
कोहली की बादशाहत को इस लेडी से मिली चुनौती

नई दिल्ली। à¤¬à¥€à¤¤à¥‡ कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन से विराट कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है। उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इसके बाद उनकी गिनती भारत के सफल कप्तानों में होने लगी है।

हालांकि बीते कुछ हफ्ते कोहली के अच्छे नहीं रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने कोच विवाद को लेकर मीडिया को भला-बुरा कहा। बाद में जब अनिल कुंबले ने इस्तीफा दिया तो मीडिया की अटकलें ही सच साबित हुईं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंंडिया फाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

एक ये कप्तान है...मिताली राज

इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज सुर्खियों में है और उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है। भारतीय पुरुष टीम जहां वेस्टइंडीज दौरे पर है और कमजोर मेजबान टीम को देखते हुए उसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, वहीं इंग्लैंड में महिला विश्वकप खेल रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में टीम अब तक टॉप पर रही है।

बतौर कप्तान, मिताली राज का आत्मविश्वास इससे झलकता है कि टीम जब बल्लेबाजी कर रही होती है, तो वे अपने बैट-पैड बांधकर तैयार तो होती हैं, लेकिन बिना किसी तनाव के बैठकर किताब पढ़ती हैं।

उनकी इस अदा को कुछ जानकार वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स से जोड़कर देखते हैं। रिचर्ड्स ने कभी कप्तानी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। वे हमेशा कूल मूड में चुइंगम चबाते रहते थे और अपनी टोपी से धूल झाड़ते हुए आत्मविश्वास से बल्लेबाजी करते थे।

मिताली राज का आत्मविश्वास मीडिया के सामने भी झलकता है। विश्वकप के एक मैच से पहले एक रिपोर्टस ने पूछा कि आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है तो वे भड़क गई थी और जवाब दिया, उनका पसंदीदा क्रिकेटर पुरुष ही क्यों होना चाहिए, क्या उनकी पसंदीदा क्रिकेटर कोई महिला नहीं हो सकती है?

Share This News :