Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
2 हजार के नोटों की छपाई हुई बंद, पांच महीने से नहीं छप रहे नोट

आने वाले दिनों में 2000 के नोट कम दिखाई देने वाले हैं। सरकार ने पांच महीने पहले ही नोटी की छपाई बंद कर दी है। रिजर्व बैंक के गलियारों से इस खबर की पुष्टि हो गई है। जानकार इसकी वजह मार्केट में 2 हजार के नोटों का फ्लो ज्यादा होना और छोटे नोटों की किल्लत को बता रहे हैं। यही वजह है कि लेनदेन के प्रचलन को और बेहतर बनाने के लिए आने वाले दिनों में 200 के नोट को लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए मैसूर में आरबीआई की प्रिंटिंग प्रेस ने 2 सौ रुपए के नए नोटों की छपाई शुरू कर दी है।पिछले दिनों आपने 200 रुपए के नोट बाजार में आने की खबर तो सुन ही ली होगी। उस दौरान ये अफवाह भी उड़ी कि 200 रुपए का नोट मार्केट में आने के बाद 2000 का नोट बंद हो जाएगा। इसके चलते वित्त मंत्री अरुण जेतली को खुद इन अफवाहों का खंडन करना पड़ा था। जानकारों के मुताबिक 2 हजार के नोटों का मार्केट से प्रचलन बंद तो नहीं होगा, लेकिन सरकार ने उसकी छपाई जरूर बंद दी गई है।जानकारों के अनुसार 2 हजार के नोटों के रूप में लगभग 3.7 बिलियन रुपए की 7.4 ट्रिलियन मुद्रित राशि मार्केट में आ चुकी है। इसके चलते 2 हजार के नोटों की छपाई बंद करके सरकार ने 200 रुपए का नया नोट उतारने का फैसला लिया है। 

Share This News :