Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
सैन्य ठिकाने पर तालिबान का हमला, 30 सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान के एक सैन्य ठिकाने पर मंगलवार रात तालिबान ने बड़ा हमला बोला। इसमें 30 सैनिक मारे गए और 13 घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में 80 से ज्यादा आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने बताया कि आतंकियों ने मंगलवार रात कंधार प्रांत में खाक्रिज जिले के कर्जली इलाके में स्थित सेना के कैंप पर धावा बोला।

अफगान सैनिकों ने बहादुरी से उनका सामना किया और 80 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। इलाके के लोगों ने बताया कि सैकड़ों तालिबान आतंकियों ने कई दिशाओं से सैन्य अड्डे पर धावा बोला और एक घंटे तक अंधाधुंध गोलीबारी की।

आतंकी 30 से अधिक वाहनों पर सवार होकर आए थे। आतंकियों का सामना करने के लिए हवाई मदद भी मांगी गई थी। तालिबान ने ट्विटर अकाउंट के जरिये हमले की जिम्मेदारी ली है।

Share This News :