Homeखेल ,
विराट ब्रिगेड का महारिकॉर्ड, 85 साल में विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 306 रनों से जीत लिया है। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, और श्रीलंका का फाइनल स्कोर 245/8 रहा। कप्तान रंगना हेराथ और असेला गुणारत्ने चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके। दोनों को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।

श्रीलंका ने 550 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 240 रनों तक सातवां विकेट à¤—ंवाया था और आठवां विकेट 245 रनों पर गिरा। à¤†à¤° अश्विन ने निरोशन डिकवेला के बाद सलामी बल्लेबाज दिमुत करुणारत्ने à¤•à¥‹ आउट कर भारत को मैच में शानदार वापसी दिलाई। नुवान प्रदीप इसके बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस तरह से अश्विन के खाते में तीन विकेट हो चुके हैं। वहीं आखिरी विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया।

चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत ने तीन विकेट पर 240 रनों पर पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने मेजबान श्रीलंका के सामने जीत के लिए 550 रनों का लक्ष्य रखा है। कप्तान विराट कोहली 136 गेंद पर 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इसके अलावा रहाणे 18 गेंद पर 23 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अपना 17वां शतक जड़ा। à¤¤à¥€à¤¸à¤°à¥‡ दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 189 रन बना लिए थे, विराट नॉटआउट 76 रन बनाकर लौटे थे, जबकि तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर अभिनव मुकुंद आउट हुए थे।

मैच के तीसरे दिन भी टीम इंडिया फ्रंट फुट पर बरकरार रही। पहली पारी के सेंचुरीमैन शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) दूसरी पारी में क्रम से 14 और 15 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिनव मुकुंद और विराट कोहली ने मिलकर बढ़त को 498 à¤•à¥‡ पार पहुंचाया। दोनों ने पचासा जड़े, मुकुंद ने टेस्ट करियर की दूसरी तो विराट ने 15वीं फिफ्टी जड़ी।

भारत ने 19 रनों पर पहला और 56 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया। पुजारा के आउट होते ही बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैच रोकना पड़ा। मुकुंद और विराट ने तेजी से बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया।

Share This News :