Homeवायरल न्यूज़,
सऊदी में बुर्का छोड़ ब‍िक‍िनी पहनने की मिलेगी इजाजत !

रियादः महिलाओं के बुर्का पहनकर बाहर जाने पर जोर देने वाले देश सऊदी अरब में एक वेस्टर्न-स्टाइल के बीच रिसॉर्ट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां महिलाओं को बुर्के की जगह बिकनी पहनने की इजाजत होगी। सिर्फ बिकिनी ही नहीं, महिलाएं यहां अपनी मर्जी की कोई भी ड्रैस पहन सकेंगी। à¤‰à¤¤à¥à¤¤à¤°à¤ªà¤¶à¥à¤šà¤¿à¤®à¥€ तट पर बनाए जा रहे रेड सी (Red Sea) रिसॉर्ट पर महिलाओं को पहनावे संबंधी सख्त नियमों से थोड़ी राहत मिलेगी। यहां आने के लिए पर्यटकों को वीजा की भी जरूरत नहीं होगी। यहां लोगों को पैराशूटिंग से लेकर, ट्रैकिंग और पर्वतारोहण जैसी एक्टिविटीज करने का भी मौका मिलेगा।

सरकार का कहना है कि 125 किमी. में फैला यह रिसोर्ट सेमी ऑटोनोमस होगा। इस इलाके में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कानून लागू किए जाएंगे। सऊदी अरब की सरकार का मानना है कि दुबई की तरह यहां भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग इस देश की यात्रा करेंगे। वर्तमान में सऊदी अरब जाने की इच्छा रखने वाले लोग दुबई जाते हैं, जहां महिलाओं को बिकनी पहनने की इजाजत है।

Share This News :