Homeधर्म कर्म ,slider news,
प्रकाश पर्व की बधाई, गुरु नानक देव जी ने सिखाए थे ये पाठ...

 

नई दिल्‍ली | सिख गुरुओं में सबसे सरल गुरु नानक देव जी की वाणी जीवन में आगे बढ़ने की

प्रेरणा देती है. वे क्‍या कुछ कहते हैं आचरण के बारे में, जानिए

- हिंदु, मुस्लिम, सिख या ईसाई बनने से पहले इंसान बनिए.

- 'इक ओंकार' यानी ईश्वर एक है और वह सभी जगह मौजूद है.

- केवल ऐसी वाणी बोलिए, जिससे आपको सम्‍मान मिले.

- पहले अपने भीतर की बुराइयों पर विजय प्राप्‍त करो फिर दुनिया जीतने निकलो.

- भगवान एक है लेकिन उसके कई रूप हैं. वो सभी का निर्माणकर्ता हैं और वो खुद मनुष्‍य का

रूप लेता है.

- अहंकार को त्‍याग देना चाहिए. यह इंसान का सबसे बड़ा दुश्‍मन है.

- धन-समृद्धि से युक्‍त बड़े-बड़े राज्‍यों के राजा-महाराजों की तुलना भी उस चींटी से नहीं की

जा सकती है, जिसमें ईश्‍वर का प्रेम भरा हो.

- अपने हाथों से मेहनत करके ही धन कमाना चाहिए.

Share This News :