Homeराज्यो से ,slider news,
मुरैना में अक्टूबर में होगा सम्मलेन और प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक

मुरैना । मध्यप्रदेश श्रमजीबी पत्रकार सम्मलेन और प्रांतीय कार्य समिति की बैठक अक्टूबर में होगी । यह निर्णय संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्य्क्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया । आज की बैठक के बाद मुरैना सांसद श्री अनूप मिश्रा के साथ सर्किट हाऊस में सम्मलेन की तैयारियों पर चर्चा हुई । संघ का एक पिरतिनिधि मंडल जल्दी ही मुख्यमंत्री जी से सांसद श्री मिश्रा के साथ भोपाल मे  मिलेगा ओर सम्मेलन के लिये आमन्त्रित करेगा । इंसके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर  , जनसम्पर्क मंत्री डॉकटर नरोत्तम मिश्रा को आमन्त्रित करेंगे ।

बैठक में तय किया गया है कि 18 सितम्बर को दोपेहर 12 बजे सर्किट हाऊस मुरैना में पत्रकारों की बड़ी बैठक होगी ।  आज की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे  , सचिब उपेन्द्र गौतम , सयुक्त सचिब सतिंदर परमार , कार्यसमिति सदस्य श्रीगोपाल गुप्ता , संदीप शर्मा , संदीप भदोरिय आदि मौजूद रहे ।

Share This News :