Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
राजनाथ सिंह का पाक के आर्थिक हालात पर तंज

नई दिल्ली। भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की आर्थिक हालत किसी से छुपी नहीं हैं। वहां लोगों को रोटी के भी लाले पड़ने लगे हैं। हालत यह है कि सरकार का राजकोषीय खजाना लगभग खाली हो चुका है। ऐसे में सरकारी मशीनरी को कामकाज करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके आए दिन पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। पाकिस्तान की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राजकोषीय कुप्रबंधन का जीवित उदाहरण पाकिस्तान है जहां पीएम इमरान खान को यात्रा के लिए प्लेन का इंतजाम करना पड़ रहा है।

बता दें कि हाल ही में US की यात्रा के लिए पहुंचे पाक पीएम इमरान खान को विमान का इंतजाम ना हो पाने की वजह से सउदी के क्राउन प्रिंस का स्पेशल प्लेन उपयोग करना पड़ा था।

इस पर राजनाथ ने कहा 'हमारा पड़ोसी राजकोषीय कुप्रबंधन का जीता जागता उदाहरण है। हद से ज्यादा सैन्यकरण और गलत नीतियों पर फोकस करने की वजह से आज उसकी यह हालत हुई है। अब हालत यह हो चुकी है कि टेरर फंडिंग की वजह से अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एजेंसी FATF द्वारा उसे ब्लैक लिस्टेड करने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं प्रधानमंत्री को ग्लोबल इवेंट में शामिल होने के लिए विमान का इंतजाम करना पड़ रहा है।'

परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है पाक

भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन ना जुटा पाने के बाद वह बार बार सार्वजनिक तौर पर परमाणु युद्ध की चेतावनी दे रहा है। खुद पाक पीएम भी भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध की आशंका जता चुके हैं। इसके पीछे पाकिस्तान का मकसद कश्मीर मसले पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचना है।

इतना सब करने के बाद भी पाकिस्तान के हाथ खाली होने के बाद वह अब भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराकर स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। दिन पर दिन खराब होती अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान सरकार युद्ध उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रही है।

Share This News :