Homeअपना शहर ,slider news,
17 करोड़ वापस लाने की कोशिश में जुटे डॉ. सिकरवार

प्रदेश की बीजेपी सरकार ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा में होने वाले विकास कार्यों के लिए जारी किए 17 करोड़  ३१लाख की राशि वापस मांग ली है। मामला केवल विकास कार्यों की राशि वापस जाने का ही नही बल्कि राजनीति का भी है। जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तमाम विकास कार्यों के लिए करोडों रूपए की राशि स्वीकृत की थी। तब पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे मुन्नालाल गोयल विधायक इस्तीफा दे चुके थे और उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान में थे। लेकिन अब जब समीकरण बदल गए है तो लग रहा है कि बीजेपी सरकार की प्राथमितताएं बदल गई है।

 

इन विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुई थी राशि

 

शमशान गृहों के जीर्णोंद्धार के लिए 95 लाख

 

पार्कों के विकास कार्यों के लिए दो करोड

 

19 वार्डों में सीसी सडक निर्माण के लिए दो करोड

 

बारादरी से हुरावली चौराहे तक मार्ग चौडीकरण के लिए 65 लाख

 

उधर इस मामले में ग्वालियर पूर्व विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि सरकार का इस तरह का सौतेला रवैया ठीक नही है। सरकार की प्राथमिकताओं में सभी विधायकों के क्षेत्रों के विकास कार्य शामिल होने चाहिए। पूर्व विधानसभा के विकास कार्यों के लिए आई राशि शासन द्वारा वापस ले ली है इसके के संबंध में मैं पत्र लिख रहा हूं। कि ये राशि वापस लौटाई जाए। मेरे क्षेत्र के विकास में अगर सरकार रोडा लगाएगी, तो सरकार को जनता के सामने इसका कारण भी बताना पडेगा।

 

बहरहाल इस मामले में तकनीकी कारण कम और राजनीतिक कारण ज्यादा नजर आ रहा है क्योंकि सतीश सिकरवार बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए और बीजेपी के ही उम्मीदवार को हराकर विधायक बने है।

Share This News :