Homeराज्यो से ,slider news,
भूखों को भोजन कराना बहुत पुण्य का कार्य: महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर

भूखों को भोजन कराना बहुत पुण्य का कार्य है तथा लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य बहुत सराहनीय है। उक्ताशय के विचार महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलर ने आज लायंस क्लब गालव द्वारा हनुमान बांध के पास आयोजित फूड फाॅर हंगर कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री नारायण सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गीता कुशवाह, बडोदरा से पधारे लायंस क्लब के पदाधिकारी श्री राजेन्द्र भटट, लाॅयन श्री नितिन मांगलिक, लाॅयन श्री मोहन लाल अग्रवाल, जयपुर से पधारे श्री छावडा जी, लाॅयन श्री एन एस कुशवाह सहित बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 2000 लोगों को भोजन कराया गया।
लाॅयंस पार्क में किया पौधा रोपण
लाॅयस क्लब द्वारा हनुमान बांध के पास ही एक पार्क विकसित किया जा रहा है, इस पार्क में सभी अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया तथा लगभग 500 पौधे इस अवसर पर पार्क में रोपे गए तथा इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लाॅयंस क्लब के सदस्यों ने ली।

Share This News :