Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
जेएएच की कोल्ड ओपीडी में जाँच काउण्टर बढ़ाएँ – मंत्री तोमर

ग्वालियर । जेएएच परिसर में माधव डिस्पेंसरी के समीप स्थित कोल्ड ओपीडी में कोरोना जाँच के सेम्पल लेने के लिये काउण्टर बढ़ाएँ, जिससे लोगों को ज्यादा देर तक लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार न करना पड़े। कोल्ड ओपीडी में पर्याप्त स्टाफ व ऑक्सीमीटर इत्यादि उपकरण भी उपलब्ध रहें। इस आशय के निर्देश ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोल्ड ओपीडी के निरीक्षण के दौरान दिए। 

 à¤Šà¤°à¥à¤œà¤¾ मंत्री श्री तोमर ने रविवार को संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के साथ जेएएच पहुँचकर कोल्ड ओपीडी, कैजुअल्टी वार्ड सहित कोरोना मरीजों के प्राथमिक उपचार के लिये बनाए गए वार्ड का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि रात्रि के समय भी यदि किसी मरीज को अपने सेम्पल की जाँच करानी हो तो तत्समय उसकी जांच की जाए। साथ ही संक्रमित पाए जाने पर उसके लक्षणों के आधार पर उचित अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिये कोल्ड ओपीडी के समीप पर्याप्त संख्या में एम्बूलेंस उपलब्ध रहें। 

 à¤¸à¤‚भाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा जेएएच समूह में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर में विशेष एम्बूलेंस उपलब्ध रहेंगीं। जिनका रिस्पोंस टाईम पाँच मिनट रहेगा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कहा कि जेएएच की कोल्ड ओपीडी में रेपिड एंटीजन जाँच की व्यवस्था भी कराई जायेगी।

Share This News :