Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
डिजीटल लाइब्रेरी के अत्याधुनिक गैजेट और सुविधा का बच्चे भी उठा सकेगे लाभ : स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह

ग्वालियर । बचपन से ही बच्चो में पुस्तकालय के प्रति ललक पैदा करने औऱ उन्हे पुस्तकालय की सुविधाओ का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाडा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय को पुर्नविकसित कर बनाई गई डिजीटल लाइब्रेरी में 11 साल तक के छोटे बच्चो के लिये अलग से किड्स जोन बनाया गया है। डिजीटल लाइब्रेरी में इस सुविधा के माध्यम से छोटे बच्चे अत्याधुनिक डिजीटल गैजेट द्वारा लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेगे। लाइब्रेरी में अत्याधुनिक संसाधनो के साथ साथ बच्चो के हिसाब से फर्नीचर व अन्य सुविधाये भी उपलब्ध करवाई गई है। 

ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि अभी तक लाइब्रेरी का फायदा युवा और बडे लोग ही उठा पाते थे, औऱ छोटे बच्चे लाइब्रेरी से नही जुड पाते थे लेकिन अब स्मार्ट सिटी द्वारा छोटे छोटे बच्चो को भी लाइब्रेरी से जोडने और उनमे पढने के प्रति ललक पैदा करने के उद्देश्य से डिजीटल लाइब्रेरी में छोटे बच्चो के लिये अलग से किड्स जोन तैयार किया गया है, जहाँ बच्चे अत्याधुनिक संसाधनो का उपयोग करके पढाई कर सकते है। श्रीमती सिंह नें बताया कि लाइब्रेरी में बच्चो के लिये खास लैपटॉप, टेबलेट, व बडी स्क्रीन को लगाया गया है जिनके माध्यम से बच्चे खास तैयार पाठ्यक्रम को पढ सकते है। इस ज़ोन में छोटे बच्चे ऑनलाइन कॉंटेंट के माध्यम से विडीओ व ऐनिमेशन के द्वारा ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इस ज़ोन को बच्चों के हिसाब से रंग बिरंगे फ़र्निचर से तैयार किया गया है। लाइब्रेरी के इन कक्षो में बच्चों के बैठने के हिसाब से खास फर्नीचर व अनेक पुस्तको का भी समावेश किया गया है जिन्हे बच्चे प्रतिदिन पढेंगे और जिन से उनका ज्ञान बढ़ेगा। इसके अलावा बच्चो को मिनी हॉल में मनोरंजन के लिये स्क्रीन पर अपने पसंदीदा कार्टून या फ़िल्म देख सकने की सुविधा भी मिलेगी।

Share This News :