Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिये निजी अस्पतालों का सहयोग जरूरी – डॉ. मिश्र

ग्वालियर । हर जरूरतमंद व्यक्ति तक बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों का सहयोग भी जरूरी है। निजी अस्पतालों का भी नैतिक दायित्व है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीजों का संवेदनशीलता के साथ इलाज करें। इस आशय के विचार प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने डबरा में एसआरएम मल्टी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने फीता काटकर इस अस्पताल का लोकार्पण किया। 

रविवार को आयोजित हुए एसआरएम मल्टी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी है कि उनके अस्पताल से कोई भी गरीब व्यक्ति बिना इलाज के न लौटे। उन्होंने कहा निजी अस्पताल संवेदनशीलता के साथ पात्र मरीजों का आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाएँ। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को पाँच लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. मिश्र ने कहा कि डबरा में इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्रीय निवासियों के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा होगा।

Share This News :