Homeअपना शहर ,slider news,
ट्रॉमा में भर्ती मरीज की मौत के बाद हंगामा

ग्वालियर। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीज की उपचार के दौरान मौत के बाद मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे परिजनों का आरोप था कि गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को ट्रॉमा सेंटर में मौजूद आरएमओ व जूनियर डॉक्टरों ने समझाया कि मरीज के इलाज में कोताही नहीं बरती गई है, मरीज की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई है। जिसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर रवाना हुये। 
अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल जेएएच में भर्ती होने वाले मरीजों व ड्यूटी डॉक्टरों के बीच आये दिन विवाद होने की घटनाएं होती रहती हैं। बीती रात भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीज संतोष कुमार जो कि पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी के चलते भर्ती होकर इलाज करा रहा था। बीती रात संतोष की अचानक तबीयत बिगड़ गई। संतोष की तबीयत बिगड़ते देख ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ ही देर में संतोष ने दम तोड़ दिया। संतोष के दम तोड़ते ही परिजनों ने संतोष की लाश को ट्रॉमा सेंटर के दरवाजे पर रखकर डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुये हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों ने परिजनों को शांत कराया। एक घंटे तक हंगामा करने के बाद संतोष के परिजन शव को लेकर अपने घर की ओर रवाना हो गये। 

Share This News :