अब अपने घर बैठे बैठे लगाए बागेश्वर धाम में अर्जी,जानिए अर्जी लगाने की पूरी प्रोसेस
अब अपने घर बैठे बैठे लगाए बागेश्वर धाम में अर्जी,बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है। लेकिन बागेश्वर धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग जाने से कतरा रहे है। ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा की घर बैठे हम कैसे अपनी अर्जी लगाएं। तो आइए हम आपको बताते है कि आप बागेश्वर धाम में घर बैठे कैसे अर्जी लगा सकते है।
बागेश्वर की अर्जी लगवाने का यह उपाय स्वयं आचार्य धीरेंद्र कृष्ण जी ने स्वयं बताया है। की आप घर बैठे अपनी अर्जी कैसे लगवा सकते है। बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से टोकन लेना होगा जिसके लिए आपको बागेश्वर धाम जाना होगा। बागेश्वर धाम में टोकन एक महीने में किसी एक विशेष तारीख को दिया जाता है। जिसमें महीने भर की टोकन वितरित किए जाते है। उस दिन आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंच होगा। बागेश्वर धाम में पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले लाल वस्त्र तथा नारियल को लेकर अर्जी को बांध देना है। इसके बाद आपको टोकन ले लेना है।
बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का सही तरीका
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में टोकन लेने के बाद आपको मोबाइल फोन द्वारा महाराज के सेवक बता देंगे की किस दिन आपकी अर्जी लगना है। उस दिन आपकी अर्जी लग जाएगी। लेकिन यदि उस दिन ज्यादा टोकन की वजह से आपकी अर्जी नहीं लग पाती तो तो आप अपने घर से कैसे अर्जी लगवा सकते है। इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला (Bageshwar Dham) जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी।
अर्जी का अपडेट कैसे चेक करे
यदि आप अपने घर पर अर्जी लगाकर 04 दिन तक ग्रहत्थ जीवन व्यतीत करते है और “ॐ बगेश्वराय नमः” माला करते है तो अर्जी स्वीकारने पर परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई लेगे। यह बाला जी का सक्षत्त प्रमाण है। यदि आपको बंदर दिखाई नही देते है तो इसका मतलब आपकी अर्जी अभी स्वीकार नही हुई है। जब आपकी अर्जी लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम आएं तो आप उस अर्जी को धाम में जाकर बांध दे। यदि ऐसा नहीं कर सकते है तो अपने घर पर ही सुरक्षित जगह पर रख ले।