Homeराज्यो से ,खास खबरे,
MP में BJP का मिशन 2023, जानिए आखिर क्यों मांडू में हो रहा महामंथन?

ग्वालियर : बीजेपी इन दिनों मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही है, जहां अबकी बार सत्ता और संगठन से जुड़े दिग्गजों ने पर्यटन नगरी मांडू में महामंथन किया. मिशन 2023 से पहले निमाड़ अंचल के आदिवासी बेल्ट पर फोकस करते हुए बीजेपी ने मांडू में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर विभिन्न विषयों पर खास चर्चा की, और खास प्लान तैयार किया. 7 से लेकर 9 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, डॉ. रामशंकर कठेरिया, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, मंत्री नरोत्तम मिश्रा अलग-अलग सत्रों को संबोधित करेंगे।साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को निमाड़ अंचल के आदिवासी बेल्ट से अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा था, जहां अबकी बार मिशन 2023 से पहले बीजेपी अपनी भूल सुधारते हुए अपना पूरा फोकस निमाड़ अंचल के आदिवासी बेल्ट पर कर रही है. इस बीच अब पर्यटन नगरी मांडू में 7 से 9 अक्टूबर तक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है, जिसके आगाज के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए.7 से 9 अक्टूबर तक पर्यटन नगरी मांडू में आयोजित हो रहे बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे, तो वहीं अब 7 से 9 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग दिन, अलग-अलग सत्रों का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन नगरी मांडू में आयोजित हो रहे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में मिशन 2023 को लेकर मंथन होने की संभावना भी जताई जा रही है, जहां सत्ता और संगठन से जुड़े तमाम चेहरे मिशन 2023 को लेकर मंथन करते नजर आ सकते हैं।

 

 

Share This News :