गृहमंत्री मिश्रा के तीखे बोल - कांग्रेस की खोली पोल

ग्वालियर : राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के निर्णय को प्रदेश कांग्रेस ने काला दिन बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी हैं। जिस तरह से उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त की गई है, उससे साफ है कि सरकार उनसे भयभीत है। उधर, कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर संसदीय कार्य मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "न्यायालय का सम्मान करना कांग्रेस का स्वभाव नहीं है, इसलिए प्रोपेगंडा खड़ा करने और विषयांतर करने की कोशिश की जा रही है। जब केस हार जाते हैं तो न्यायापालिका पर सवाल उठाते हैं।चुनाव हार जाएं तो ईवीएम और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना पर सवाल उठाते हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं। सीता-राम, हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाते हैं। यही कारण है कि सात केस में जमानत पर हैं। तीन बार माफी मांग चुके हैं। इन्हीं के पूर्वजों ने न्यायालय के सम्मान के खिलाफ आपातकाल लगाया था। आज न्यायालय के निर्णय का 24 घंटे के भीतर सम्मान हुआ है" ।