राहुल गांधी के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमल नाथ पर निशाना

ग्वालियर : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कमल नाथ जी वचन के पक्के नहीं हैं लेकिन राहुल गांधी से दुश्मनी को लेकर वचन के पक्के हैं और वह इसे आज तक निभा भी रहे है। राहुल के साथ नहीं तो नहीं।उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि आयटम शब्द बोलने पर राहुल गांधी के कहने के बाद भी कमल नाथ जी ने माफी नही मांगी थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी यह कह कर परोक्ष रूप से विरोध किया था कि हम तो साठ दिनों से इस यात्रा के कारण मर रहे हैं। नाथ राहुल गांधी जी की सदस्यता जाने पर दिल्ली में बुलाई गई बैठक में शामिल तक नही हुए। सदयस्ता जाने के विरोध में पार्टी द्वारा भोपाल में किए सत्याग्रह में भी शामिल होना उन्होंने जरूरी नहीं समझा। यह सब घटनाएं तो यही बताती हैं कि राहुल जी से उनके मनभेद थे और अभी भी हैं। लगता तो ऐसा ही है कि वह दुश्मनी का वचन पूरी तरह निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे।