Homeअपना शहर ,slider news,
288 पहुंची मृतक संख्या, 400 अब भी अस्पतालों में

डिशा रेल हादसे में मृतक संख्या 288 पहुंच गई है। 400 यात्रियों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं घटनास्थल पर मलबे को हटाने और पटरियों के मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी। इस बीच, हादसे पर राजनीति भी जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम बालासोर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। एएनआई ने अपने ड्रोन कैमरे से ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे कार्य का जायजा लिया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक मजदूर काम रहे हैं।  7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं।बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे कार्य पर जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ), दक्षिण पूर्व रेलवे, आदित्य कुमार चौधरी ने बताया, 'दुर्घटनाग्रस्त बोगियां हटा दी गई हैं... मालगाड़ी की 2 बोगियां भी हटा दी गई हैं...एक तरफ से कनेक्टिंग ट्रैक का काम चल रहा है...काम को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे'। 

Share This News :