Homeअपना शहर ,
शिकायतों पर आयुक्त हर्ष का चढ़ा पारा, वैभव, अनुज, मुकेश व शैलेंद्र को नोटिस

ग्वालियर। साफ सफाई, बंद स्ट्रीट लाइटों, नालियों में गोबर बहने व अवैध कॉलोनी की लगातार आ रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को आयुक्त हर्ष सिंह का पारा चढ़ गया। उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आप लापरवाही बरत रहें और बैठक में भी अनुपस्थित रह रहे हैं। मैं अंतिम चेतावनी दे रहा हूं और यह अब बर्दाश्त नहीं होगा, इसलिए ऐसे अधिकारियों नोटिस जारी किए जाए।हालांकि शाम को आयुक्त ने वार्ड 18 में निरीक्षण के दौरान सडक़ व डिवाइडरों पर पेड़ों की कटाई-छटाई न मिलने व गंदगी मिलने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, डॉ अनुज शर्मा, पार्क प्रभारी मुकेश बंसल व 21 डोर टू डोर इलेक्ट्रिक वाहन नहीं निकाले जाने पर सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना को कार्य में लापरवाही बरतने का कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा गया। निगम मुख्यालय में दोपहर को हुई बैठक में आयुक्त ने सबसे पहले पिछली बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 24, 8 व 9 के जेडओ पुनीत राजपूत, अजय शर्मा व छाया यादव को फटकार लगाते हुए सात, तीन व एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा गया।इसके बाद लगातार कार्य में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 16 के जेडओ रवि गोडिया को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लापरवाही बरत रहे हैं, मैं अंतिम चेतावनी दे रहा हूं,यदि अब नहीं सुधरे तो सीधा जेडओ से हटकार गोशाला भेज दूंगा। रवि को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। साफ सफाई, सडक़ पर गोबर बहने, डिवाइडरों पर साफ सफाई, सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव नहीं करने, डोर टू डोर वाहनों को नहीं निकाले जाने, स्वर्ण रेखा में साफ सफाई नहीं करने और भवन अधिकारियों द्वारा संपत्तिकर वसूली के लिए कैंप नहीं लगाए जाने और बैठक में लेट पहुंचने पर 20 से अधिक अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए कहा।

Share This News :