Homeअपना शहर ,
इमरती देवी उनकी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है; जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अशोकनगर में पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर दिया गया बयान बवाल का सबब बन गया है। मामले को लेकर भाजपा नेता मुखर हो गए हैं। चुनाव का मौका देख जीतू पटवारी ने इमरती देवी को बड़ी बहन व मां समान बताकर माफी मांगी है। वहीं, शुक्रवार देर शाम इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान पर उनसे माफी मांगी है। पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी मंशा सिर्फ सवाल को टालने की थी, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। इमरती देवी उनकी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है।उधर, पटवारी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था। उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इरादा नहीं था। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था।


Share This News :