Homeव्यापार ,
सोने के दाम स्थिर, चांदी में गिरावट

दीवाली के दिन सोने के दाम 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहे। जबकि चांद के दाम में 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई। यह जानकारी अखिल भारती सर्राफा संघ ने दी।सोने के दाम बुधवार को 1,000 रुपये बढ़कर पहली बार 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गए थे। 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी आज 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा, जो अब तक के उच्चतम स्तर पर है। हालांकि, चांदी पर बिक्री का दबाव बना रहा और यह एक लाख रुपये के स्तर से नीचेत गिरकर 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बुधवार को यह 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एलकेपी सिक्योरिटीजी के अनुसंधान विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने बताया कि सोने की कीमतों में थोड़ा मुनाफा वसूली देखी गई, क्योंकि व्यापारी हाल की तेजी से लाभ सुरक्षित करना चाहते थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.36 फीसदी गिरकर 2,790.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। त्योहार के इस सीजन में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने इस दीवाली पर 3,484 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछले साल के 2,680 करोड़ रुपये से तीस फीसदी अधिक है। यह वृद्धि भारतीय आभूषण बाजार में बढ़ती हुई मांग की वापसी को दिखाती है। सोने की बिक्री में भी रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हुई है। अनुमान है कि भारत में कुल लेनदेन 39 टन या करीब 19,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस वृद्धि के पीछे अच्छे मॉनसून के हालात, बढ़ती सोने की कीमतें, और उपभोक्ताओं का सोने को स्थिर संपत्ति के रूप में अपनाना शामिल है।


 

Share This News :