सोने के दाम में उछाल, तो चांदी के रेट में आई 971 रुपये की कमी

सोने में इनवेस्ट एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि यह आपको रिस्क फ्री रिटर्न देता है। सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 17 जनवरी को सोने के दाम में तेजी आई है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 1150 रुपये की तेजी आई है। 17 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate 17 January 2025) 79 हजार 299 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 16 जनवरी 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 115 रुपये की तेजी आई है।चांदी के भाव में कमी देखी गई है। चांदी का भाव (Silver Rate 17 January 2025) 90 हजार 755 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 16 जनवरी से 971 रुपये की कमी आई है।इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 16 जनवरी की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत (Sone Ke Bhav) 79184 रुपये थी। 17 जनवरी को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 79299 रुपये हो गई है।16 जनवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत (Chadi Ke Bhav) 91784 रुपये थी। 17 जनवरी को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90755 रुपये हो गई है।17 जनवरी को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 78981 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72638 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 59474 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46390 रुपये हो गई है।