Homeवायरल न्यूज़,slider news,
भतीजे संग बीवी को देखकर खौल उठा खून, नीले ड्रम में भरने की मिली धमकी तो पति ने प्रेमी को सौंपी पत्नी

मेरठ के सौरभ-मुस्कान कांड के बाद पति-पत्नी के रिश्तों में नीले ड्रम का खौफ किस कदर हावी है, इसका एक और जीता-जागता उदाहरण बुलंदशहर में सामने आया है। खीरी के निघासन के बाद अब बुलंदशहर में भी नीले ड्रम की धमकी से भयभीत पति ने पत्नी और बच्चों को उसके प्रेमी को सौंप दिया। पति खुद पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और बाकायदा दोनों के सिर पर हाथ रख कर साथ रहने का आशीर्वाद दिया। पुलिस को अपना सहमति पत्र भी थमा दिया। बाद में उसने कुबूल किया कि नीले ड्रम में जमा देने की धमकी के बाद उसे ऐसा फैसला करना पड़ा। पत्नी का प्रेमी रिश्ते में उसका भतीजा लगता है।

थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्चों की मां पड़ोस में रहने वाले पति के भतीजे के प्यार में पड़ गई। बीते दिनों पति ने भतीजे प्रेमी और उसकी चाची को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस पर महिला गलती मानने के बजाय अपने पति को ही धमकाने लगी। इस दौरान महिला ने नीले ड्रम वाला हाल करने की धमकी दे डाली। यह भी कहाकि वह परिवार के अन्य लोगों को भी नहीं छोड़ेगी। पत्नी की इन हरकतों से परेशान पति ने उसे उसके प्रेमी को सौंपने का फैसला कर लिया।

बुधवार को पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा। वहां भी पत्नी ने साफ कर दिया कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इससे आहत पति ने खुद ही पत्नी को प्रेमी को सौंपने का निर्णय ले लिया। उसने पुलिस को सहमति पत्र भी सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमी का शांतिभंग में चालान किया था। गुरुवार को जमानत के बाद वह महिला और उसके तीनों बेटियों को लेकर नोएडा चला गया। इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है।

Share This News :