नेता प्रतिपक्ष बोले- विभाग में जन्म ले चुका है नया सौरभ शर्मा, मंत्री बोले-बिना सबूत कीचड़ न उछालें
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग में एक बार फिर घोटाले के आरोपों ने सियासत गर्मा दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विभाग में “पोस्टिंग और वसूली के नए रैकेट के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में एक नया सौरभ शर्मा जन्म ले चुका है और मंत्री के स्टाफ में पदस्थ बताए जा रहे वीरेन्द्र तिवारी इस पूरे खेल में सीधे तौर पर शामिल हैं।
पोस्टिंग और वसूली का खेल चल रहा है
सिंघार ने कहा कि रिटायर्ड आरटीआई बघेल नामक व्यक्ति पूरे प्रदेश में पोस्टिंग के नाम पर बोली लगवा रहा है और नाकों से वसूली का जाल फैला चुका है। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर बघेल और वीरेन्द्र तिवारी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा परिवहन विभाग अब भ्रष्टाचार की सड़क पर तेज़ रफ्तार से दौड़ रहा है। यहां योग्यता नहीं, बल्कि जेब की गहराई तय करती है कि किसकी पोस्टिंग कहां होगी। सरकार इस पूरे खेल पर चुप है और विभाग में सौदेबाज़ी सिस्टम की जगह ले चुकी है। सिंघार ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार अब विभागों में नए दलाल पैदा कर रही है। परिवहन विभाग की गाड़ी बिना ब्रेक के दौड़ रही है और सरकार सिर्फ ड्राइवर बदलने में लगी है।
तथ्यहीन बयान न दें
इन आरोपों पर परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को तथ्यों की जांच किए बिना सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।मैंने हमेशा कहा है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को बिना सबूत किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए। सार्वजनिक जीवन में कीचड़ उछालने से नुकसान सबका होता है। मेरी राजनीति पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने आगे जोड़ा कि अगर विपक्ष के पास ठोस सबूत हैं, तो वे उन्हें न्यायालय या संबंधित एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत करें। “तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोपों से जनता को भ्रमित करना अनुचित है।