Homeराज्यो से ,
मंत्रियों पर अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में यूट्यूबर राठौर गिरफ्तार

दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में रहने वाले एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर पर आरोप है कि उसने 27 अक्तूबर को सीग्रामपुर में सोशल मीडिया के माध्यम से मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे थे, जिसके बाद उस पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात कुछ लोगों ने उसे जबरन उठाया, मारपीट की और कुछ घंटों बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

यूट्यूबर का यह भी आरोप है कि मारपीट के कारण उसके सीने में चोट आई है, उसे बेरहमी से मारा गया है। हालांकि, पुलिस द्वारा डॉक्टर से कराए गए मेडिकल परीक्षण में वह सामान्य पाया गया है।

यूट्यूबर राघवेंद्र राठौर के अनुसार, जबेरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है, जिससे महिलाएं परेशान हैं। उसने कहा है कि वह महिलाओं के बुलाने पर ही अवैध शराब की कवरेज करने जाते हैं। राठौर ने आरोप लगाया कि सीग्रामपुर में भी वह महिलाओं के बुलाने पर गए थे, लेकिन मध्य प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस पर दबाव डालकर उनकी गिरफ्तारी करवाई है, जो उन्होंने बहुत गलत किया है। हालांकि मंत्री धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि आरोप गलत हैं, वह इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी देंगे।

इस मामले में जबेरा थाना टीआई विकास सिंह चौहान ने बताया कि यूट्यूबर ने सीग्रामपुर में मंत्रियों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे थे और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने मारपीट के आरोपों को गलत बताया और कहा कि पुलिस ने ही उसे गिरफ्तार किया था। मेडिकल परीक्षण में वह सामान्य पाया गया है।

राघवेंद्र राठौर के खिलाफ धारा 326(3), 356(3) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर उसे नोटिस पर रिहा कर दिया है। इन धाराओं में सात साल तक की सजा का प्रावधान है।

 

Share This News :