अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025: 2 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों का होगा भूमिपूजन, अमित शाह आएंगे ग्वालियर
ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को ग्वालियर में मध्य प्रदेश सरकार ऐतिहासिक 'अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025' का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम में मेला मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की विशेष मौजूदगी में होने जा रही है। इस समिट में ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी सहभागिता करेंगे।अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन होगा। 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी होगा। आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। समिट के दौरान कई निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन, लेटर ऑफ इंटेंट और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसमें उनके विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति के विजन को प्रदर्शित किया जाएगा। समिट की थीम ‘निवेश से रोजगार-अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’ रखी गई है। सरकार इस अवसर पर बीते दो वर्षों के औद्योगिक विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।समिट में भूमिपूजन और लोकार्पण के अलावा महिलाओं से जुड़े उद्योगों की सफलता की कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी। निवेश से बदली जिंदगी वाले लोग अपने अनुभव साझा करेंगे। महिलाओं के उद्योगों के प्रेजेंटेशन होंगे हैं। औद्योगिक कर्मचारियों के लिए स्पेशल रेट जोन की घोषणा भी होगी। सागर जैसे इलाकों में बने इन औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष दर निर्धारित करके निवेश आकर्षित किए जाते हैं। वहीं कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद भारत सिंह कुशवाहा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने मौका मुआयना किया और कहा है कि यह आयोजन ग्वालियर चंबल की दशा और दिशा बदल देगा।