Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
हर गरीब का होगा अपना घर - मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा

दतिया। दतिया नगर को विस्तार े तथा हर गरीब को उनका स्वयं का घर देने के लिए मध्यप्रदेष सरकार प्रतिवद्ध है इसी उददेष्य को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-झांसी हाईवे के निकट प्रथमतः 321 आवासों की एक सर्वसुविधा युक्त कालोनी बनाई जाएगी। हर गरीब का अपने घर का सपना साकार करने के लिए प्रदेष सरकार वचनवद्ध है। यह बात मध्यप्रदेष शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय बग्गीखाने में 192 हितग्राहियों को एक-एक आवास प्लाट व एक- एक लाख रूपये की अनुदान राषि प्रदान करते हुए कही।
जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि रर पर निवास कर रहे लोगों के लिए दतिया, झांसी ग्वालियर नेषनल हाईवे के समीप सर्व सुविधा युक्त कालोनी डेवलप की जाएगी। जिसमें सड़के, सीबर, पानी की टंकी, पेयजल की लाईन, बिजली, पार्क आदि समस्त सुविधाऐ मध्य प्रदेष षासन द्वारा प्रदान की जाएगी। इन सुविधाओं पर 387 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 2 लाख 50 हजार रूपये प्रत्येक हितग्राही को षासन द्वारा राषि दी जाएगी। जो कि मुफ्त रहेगी इस राषि में से 192 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये अभी दिए जा रहे हैं। 50-50 हजार रूपये काम षुरू करने के बाद तीन बार में दिए जाएंगे। 15 दिन में काम षुरू करना जरूरी है। उन्होने कहा कि जन भलाई के काम में नागरिकजन सहयोग करें ताकि गरीब का अपने घर का सपना पूरा हो। उन्होंने कहा कि मैं 24 घंटे में भी एक गरीब का आंसू पोछ लेता हॅू तो अपने जीवन का धन्य समझता हॅॅू।
जनसंपक मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया को नम्बर एक बनाने का सपना है। इस योजना की षुरूआत दतिया से हुई है। इसके अलावा फसल बीमा योजना में भी दतिया नम्बर एक पर आया है। हमारी कामना है कि दतिया हर क्षेत्र में नम्बर एक रहे। मंत्री द्वारा रर पर निवास कर श्री बृजकिषोर श्रीवास्तव व श्री रामकिषोर बघेल को एक-एक लाख रूपये की राषि के चेक व प्लाट मंच से प्रदान किया। बाकि हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा चेक वितरित किए गए। उन्होने नगर पालिका सीएमओ श्री एके दुवे एवं उपयंत्री श्री भार्गव को निर्देष दिए कि वह मोके पर जाकर सभी 192 हितग्राहियों को उनके प्लाटों पर कब्जा दें ताकि वह 15 दिन की समय सीमा में अपना कार्य प्रारंभ कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेष सक्सेना ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान श्री विपिन गोस्वामी ने जिले में हुए विकास कार्यो का बखान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रषांत ढेगुला ने किया। कार्यक्रम के दौरान बग्गीखाने में जो प्रमुख लोग उपस्थित रहे उनमें प्रदेष पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष श्री अवधेष नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम बुंदेला, पंकज षुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव के अलावा सर्वश्री गोविंद ज्ञानानी, मुकेष यादव, गुडडी साहू, रमेष गंधी, श्रीमती कुसुम त्रिपाठी, हरीओम सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह परमार, ओमप्रकाष बिजपुरिया, मोहन पटवा, श्रीमती सेंवती भगत तथा अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे।
योजना के मुख्य हाईलाईट्स
 à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री आवास येाजना में देष में दतिया नगर को स्थान मिला।
 à¤ªà¥à¤°à¤¥à¤® चरण में रर से विस्थापित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
 à¤ªà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¥‡à¤• आवास डूपलेक्स बनेगा।
 à¤ªà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¥‡à¤• आवास में ऊपर नीचे तीन कमरे, किचिन व लेड बाथरूम एवं खुली भूमि होगी।
प्रथम चरण में 192 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये एवं एक-एक प्लाट दिया गया।
निर्माण कार्य 15 दिन में षुरू करना होगा।
पहली लाख उपयोग करने के बाद 1 लाख 50 हजार का अनुदान तीन किस्तों में दिया जाएगा।
 à¤¯à¥‡à¤¾à¤œà¤¨à¤¾ पर 387 लाख रूपयेषासन द्वारा रोड, सीबर पानी विद्युत पर व्यय किए जाएंगे।
एक कालोनी में 321 प्लाट है जिसमें खुली भूमि पार्क के अलावा 30 फीट की मुख्य सड़क रहेगी अन्य सडके 25 फीट की रहेगी।


संगीतमय सुंदरकाड सुन मुग्ध हुए मंत्री डाॅ. मिश्र
मध्यप्रदेष शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र दतिया के प्रसिद्व मोहना के हनुमान मंदिर पर दर्षन करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर पर हनुमानजी के सामने माथा टेका तथा दर्षन किए। मंदिर के मंहत ने तिलक लगाया और मंत्री ने आर्षीवाद लिया। इस दौरान वहां पर आकाषवाडी दूरदर्षन कलाकार श्री विनोद पुरोहित द्वारा संगीतमय संुदरकाड गाया जा रहा था। जनसंपर्क मंत्री ने सुंदरकाड की चैपाई सुनी तो वह भक्तिभाव में लीन होकर मुग्ध हो गए।

Share This News :