Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
इंदौर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक, बुलैट लेकर प्लेटफार्म तक जा पहुंचा युवक

इंदौर। संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक हो जाती। एक युवक बुलैट लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। बुलैट में मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था। उस कारण गोलियों की आवाज आ रही थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अफसर भी चौंक गए। हालांकि युवक की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला।

घटना शुक्रवार रात इंदौर रेलवे प्लेटफार्म की है। संघ प्रमुख मोहन भागवत को गांधी नगर ट्रेन से इंदौर से रवाना होना था। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लगाए थे। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलैट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलैट से फटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी।

जैसे ही बुलैट चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे इस युवक को हिरासत में लिया। युवक का नाम इंदरराज दांगी बताया गया है। उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में केस दर्ज किया है। टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक युवक मूलत: नानकपुरा जिला विदिशा का रहने वाला है और सांवेर रोड़ स्थित एक कारखाना में सुपरवाइजर का काम करता है।

Share This News :